Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Manisha Case: मनीषा की मौत पर हरियाणा में तनाव, भिवानी और दादरी में इंटरनेट सेवाएं बंद

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    भिवानी में मनीषा (Manisha Case Haryana) की संदिग्ध मौत के बाद तनाव बढ़ गया है जिसके चलते इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस आत्महत्या की आशंका से भी जांच कर रही है। विपक्षी दल निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    मनीषा की मौत पर तनाव का माहौल है।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भिवानी जिले में मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। भीड़ और अफवाहों पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, ब्राडबैंड और वायस काल पर कोई रोक नहीं होगी।महिला शिक्षक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में जहर मिलने की पुष्टि के साथ ही पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

    परिजन इस मामले को हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस आत्महत्या की आशंका से भी जांच कर रही है। इस बीच मामले को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों के जरिए स्थिति बिगड़ने की आशंका थी।

    इसलिए गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने एहतियातन यह कदम उठाते हुए मंगलवार को सुबह 11 बजे से भिवानी और चरखी दादरी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी कर दिया।

    प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी मनीषा

    भिवानी के लोहारू थाने के गांव ढाणी लक्ष्मण की 18 वर्षीय मनीषा प्राइवेट प्ले स्कूल में शिक्षिका थी। उसका शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मिला। गला रेता हुआ था। सड़-गल चुके शव की गर्दन की स्किन और मसल्स के साथ हड्डियां भी गायब मिली। दुष्कर्म की आशंका के चलते सैंपल भी लैब में भेजे गए।

    रोहतक पीजीआई की रिपोर्ट के अनुसार मनीषा से दुष्कर्म के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। मौत भी कीटनाशक से हुई है। हालांकि,परिजन और ग्रामीण इस रिपोर्ट को स्वीकार नहीं कर रहे। मनीषा की मौत को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।