राजीव गुप्ता हत्याकांड में मनीमाजरा निवासी सिमरन गिरफ्तार, रिमांड पर पंचकूला पुलिस कर रही पूछताछ
पंचकूला पुलिस ने राजीव गुप्ता हत्याकांड में सिमरन नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम के जरिए राजीव से संपर्क किया और फिर परिजनों ने राजीव की हत्या कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि राजीव का प्रेम विवाह के बाद किसी और युवती से संबंध था जिसके चलते उसे जान से मारने की धमकी मिली थी।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। राजीव गुप्ता हत्याकांड में मनीमाजरा निवासी सिमरन को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हत्या के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि जांच में सामने आया है कि सिमरन ने ही इंस्टाग्राम के माध्यम से राजीव गुप्ता से संपर्क कर उसे मिलने के लिए बुलाया था, जिसके बाद अपने परिजनों ने उसकी हत्या करवा दी।
22 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि पिंजौर-नालागढ़ बाईपास पर गांव सुखोमाजरी के समीप सड़क किनारे खाई में करीब दो सप्ताह पुराना शव दबा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की थी। राजीव गुप्ता के पिता ने पुलिस को बताया था कि उसके बेटे ने 2 अप्रैल को प्रेम विवाह किया था। बाद में उसका एक अन्य युवती से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। इस संबंध में युवती (प्रेमिका) के भाई व मामा ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को पहले भी दी गई थी।
नौ अगस्त को राजीव गुप्ता अपने घर से एक्टिवा पर निकला था, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और अंतिम लोकेशन पिंजौर की मिली थी। डीसीपी क्राइम के अनुसार मामले में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम पहले ही तीन आरोपितों कमलदीप उर्फ कुंदन निवासी पिपलीवाला (युवती का भाई), सत्यनारायण उर्फ सत्ता (निवासी पानीपत) और विनोद उर्फ बोडा (निवासी नग्गल खेड़ी, जिला पानीपत दोनों युवती के मामा) को 27 अगस्त को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।