हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, CM सैनी ने 3 IAS अधिकारियों के किए ट्रांसफर; किसे कहां मिली तैनाती
हरियाणा सरकार (Haryana IAS Transfer) ने तीन जिलों में नए उपायुक्तों की नियुक्ति की है। सचिन गुप्ता को रोहतक विश्राम कुमार मीणा को कुरुक्षेत्र और अखिल पिलनी को नूंह का उपायुक्त बनाया गया है। विश्राम कुमार मीणा पहले नूंह के उपायुक्त थे जबकि अखिल पिलनी यमुनानगर में कार्यरत थे। धर्मेंद्र सिंह को रोहतक के डीसी पद से हटाया गया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana IAS Transfer: सचिन गुप्ता रोहतक, विश्राम कुमार मीणा कुरुक्षेत्र और अखिल पिलनी नूंह के नए उपायुक्त (डीसी) होंगे। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को तीनों आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी आदेश में नूंह के उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर तैनात विश्राम कुमार मीणा को सीएम सिटी कुरुक्षेत्र में डीसी के रिक्त पद पर नियुक्त किया गया है।
कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह अवकाश पर चल रही हैं, जिस कारण नई नियुक्ति की गई है। विश्राम की जगह अखिल पिलनी को नूंह का उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है, जो अभी तक यमुनानगर के जिला नगर आयुक्त और यमुनानगर नगर निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसी तरह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला में प्रशासक और शहरी संपदा में अतिरिक्त निदेशक का काम देख रहे सचिन गुप्ता को रोहतक में उपायुक्त लगाया गया है। रोहतक के डीसी पद से हटाए गए धर्मेंद्र सिंह को अभी नई नियुक्ति का इंतजार करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।