Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक सुसाइड केस के आरोपी पुलिसकर्मी ने HC से मांगी अग्रिम जमानत, जानें क्या है मामला?

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 07:57 PM (IST)

    रोहतक के मगन आत्महत्या मामले में पत्नी के प्रेमी दीपक ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जिला कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद उसने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मगन ने मरने से पहले वीडियो में पत्नी और उसके दोस्त को जिम्मेदार ठहराया था। कोर्ट ने वीडियो कॉल डिटेल और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर आरोपियों की जमानत खारिज कर दी थी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। रोहतक के बहुचर्चित मगन आत्महत्या कांड में आरोपित पत्नी दिव्या के ब्वायफ्रेंड दीपक ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। रोहतक जिला कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद हाई कोर्ट से राहत की गुहार लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका पर हाई कोर्ट बुधवार को सुनवाई कर सकता है। मगन से 18 जून को एक वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने अपनी पत्नी और उसके मित्र को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था।

    रोहतक कोर्ट ने छह दिन पहले इस प्रकरण में आरोपित पत्नी दिव्या और सिपाही दीपक की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। कोर्ट ने आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो, अश्लील क्लिप, कॉल डिटेल और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर यह फैसला सुनाया था।

    विगत 18 जून को मगन उर्फ अजय सुहाग ने अपनी पत्नी की कथित बेवफाई से परेशान होकर फंदा लगा लिया था। दीपक और दिव्या के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हैं।

    वीडियो देखकर लगा लिया था फंदा

    दिव्या को जब पता चला कि मगन ने उसके फोन में वीडियो देख लिया है तो उसने दीपक के साथ होटल में एक नया अश्लील वीडियो बनाया और उसे मगन को भेज दिया। इस वीडियो को देखने के बाद मगन ने एक वीडियो बनाया और कहा कि वह अपनी पत्नी और उसके पुलिसवाले प्रेमी की हरकतों से मानसिक रूप से परेशान हो गया है।

    इस वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। उसने वीडियो में यह भी कहा कि दोनों मिलकर उस पर दबाव बना रहे हैं कि अपने पिता की हत्या कर जमीन बेच दे। इस पैसे से वह मुंबई में एक फ्लैट खरीदना चाहते थे।