Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: कांग्रेस हरियाणा में आप पार्टी को नहीं देगी एक भी सीट, भूपेंद्र हुड्डा की सोनिया गांधी से मुलाकात

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 14 Feb 2024 04:59 PM (IST)

    Loksabha Chunav 2024 आप पार्टी और कांग्रेस में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। हुड्डा ने सोनिया गांधी को वर्तमान राजनीति से अवगत कराया। कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

    Hero Image
    Haryana News: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी(AAP Party) और कांग्रेस में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने जहां सोनिया गांधी को हरियाणा की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुड्डा की सोनिया गांधी से मुलाकात

    वहीं किसान संगठनों के आंदोलन में पार्टी की भूमिका और लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में सीटों के बंटवारे पर उनके निर्देश भी प्राप्त किए। सोनिया गांधी के साथ हुड्डा ने उन कुछ नामों की भी चर्चा की है, जिन्हें देर-सबेर कांग्रेस में शामिल कराया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस मुलाकात के बाद प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।

    किसान आंदोलन पर पूर्व सीएम ने रखी अपनी राय

    मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हरियाणा के राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत हुई है, लेकिन मुद्दे और बातचीत का मसौदा साझा करने से उन्होंने इन्कार कर दिया। हुड्डा ने पंजाब के किसान संगठनों के आंदोलन से जुड़े सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार को इन संगठनों से बातचीत करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: बिना कुछ विचार किए विरोध प्रदर्शन के लिए किसान संगठनों के पीछे आखिर क्यों चल पड़ते हैं पंजाब के युवा? जानें कारण

    देश और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम केंद्र सरकार का है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर 314 आवेदकों ने चुनाव लड़ने की दावेदारी जताई है। कांग्रेस के पहली पंक्ति के अधिकतर नेताओं व वरिष्ठ नेताओं ने आवेदन करने से दूरी बनाए रखी। उन्होंने अपने परिवारजनों के आवेदन जरूर करवाए हैं।

    पंजाब में आप पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव

    नेशनल स्तर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही आईएनडीआईए का हिस्सा हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है, जबकि दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट देने की बात कही जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले दिन से बयान दे रहे हैं कि कांग्रेस हरियाणा में कांग्रेस अपने स्वयं के बूते पर राज्य की 10 की 10 लोकसभा सीटें (Loksabha Seat) जीतने में सक्षम हैं।

    हुड्डा ने अपने इन बयानों को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के समक्ष दोहराया है। हुड्डा को सोनिया गांधी के दरबार से फ्रीहेंड काम करने को कहा गया है। संभावना है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस एक भी सीट नहीं देने जा रही है।

    हुड्डा ने स्वयं इस तरह की बात की अभी पुष्टि नहीं की है। हुड्डा ने सोनिया गांधी को हरियाणा कांग्रेस कमेटी(Haryana Congress) के बैनर तले हो रही जन आक्रोश रैलियां, राज्यस्तरीय सम्मेलन, जन मिलन समारोह और जिला कार्यकर्ता सम्मेलनों की भी जानकारी दी है।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest Live Update: शंभू बॉर्डर पर हरियाणा DGP का बयान- पथराव में दो डीएसपी समेत 24 जवान घायल; 550 करोड़ का नुकसान