Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 08:58 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इलेक्शन (Haryana Lok Sabha Election 2024) को लेकर पार्टियों ने प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। वहीं पंजाब में नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया 6 मई तक जारी रहेगी। ऐसे में उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट का सहारा लेना होगा।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (How to nomination online) लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अब ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करा सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नामिनेशन ऐप्लीकेशन नामक ऐप बनाया है। ऐप में ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से जमानत राशि जमा करने का विकल्प भी दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन करा सकेंगे आवेदन

    एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद उम्मीदवार कैंडिडेट सुविधा ऐप का प्रयोग कर आवेदन की स्थिति पर नजर रख सकते हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में बताया कि 18वें लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं, राजनीतिक पार्टियों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने कई मोबाइल ऐप शुरू किए हैं।

    वोटर्स इस वेबसाइट पर बनवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड

    इनका प्रयोग कर कोई भी चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी समस्या का निवारण करवा सकता है। उदाहरण के तौर पर 18 साल का कोई युवक या युवती अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह voters.eci.gov.in पर आवेदन कर सकता है। यह सुविधा केवल तब तक है, जब तक कि नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती।

    29 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

    हरियाणा में नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से आरंभ होगी और 6 मई तक जारी रहेगी। इसी प्रकार निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल (cVIGIL Mobile App) के नाम से एक नया ऐप शुरू किया है। इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं अवहेलना हो रही है तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है। रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आयोग ने एनकोर नामक साफ्टवेयर तैयार किया है। इसमें उम्मीदवारों का आवश्यक डाटा फीड रहता है।

    शपथ पत्र पोर्टल बनाया गया है

    उम्मीदवारों की संपत्ति के विवरण को देखने के लिए आयोग ने शपथ पत्र पोर्टल बनाया है। इस ऐप पर किसी उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति, हलफनामे को ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसी प्रकार बूथ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की डिजिटल पहचान करने की सेवा शुरू की है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप को अपने ईपीआइसी कार्ड से जोड़कर अपनी मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर टर्नआउट ऐप में कुल जनसंख्या के अनुपात में बने वोटों की संख्या को देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Election Dates: पंजाब में लोकसभा चुनाव का एलान, इस दिन होगा एक ही चरण में मतदान