Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली व चंडीगढ़ की तरह हरियाणा में लेन ड्राइविंग को लेकर सख्त हुई सरकार

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 11:14 AM (IST)

    हरियाणा में भी लेन ड्राइविंग की ओर ध्यान दिया जाएगा। नेशनल व स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों की लेन ड्राइविंग नहीं हुई तो पुलिस अफसर नपेंगे। दैनिक जागरण के रोड आडिट अभियान को हरियाणा सरकार का साथ मिला है।

    Hero Image
    हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। दैनिक जागरण के रोड आडिट अभियान के साथ ही हरियाणा सरकार सर्दियों में कोहरे की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय हो गई है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने गत दिवस को पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर हरियाणा में लेन ड्राइविंग का माहौल तैयार करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल विज ने कहा कि नेशनल व स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों की लेन ड्राइविंग होनी चाहिए और इसका अनुसरण भारी वाहन चालकों से करवाया जाए। इस मिशन पर पुलिस के यातायात अधिकारियों को धरातल पर जाकर ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।

    चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जिस प्रकार दिल्ली व चंडीगढ़ में वाहन चालक आते ही यातायात नियमों का अनुसरण करने लगते हैं, उसी प्रकार हरियाणा में प्रवेश करते ही सभी चालक यातायात नियमों का अनुसरण करें। ऐसा माहौल तैयार करना हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

    नियमों को सख्ती से लागू करना होगा, क्योंकि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाएं रोकना बेहद जरूरी है। सड़क दुर्घटनाएं रोकने का मतलब है कि हरियाणा पुलिस ने एक साथ कई लोगों की जिंदगी बचा ली।

    अनिल विज ने बैठक में जानकारी दी कि हर साल हाईवे पर लेन ड्राइविंग का अनुसरण न करने पर पांच हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। विज ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अभियान को लगातार चलाकर रखते हुए वह सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मिशन में सहयोग करें। बैठक में पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने जानकारी दी कि लेन ड्राइविंग का अनुसरण न करने वाले भारी वाहन चालकों के लगभग 1.5 लाख चालान किए गए हैं। गृह मंत्री ने इस पर कार्रवाई बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

    पुलिस अधिकारियों की बैठक में लिए गए 15 अहम फैसले

    1. 30 नवंबर तक पुलिस पब्लिक कमेटियों का गठन होगा।
    2. साइबर पुलिस स्टेशन में अब टेक्नोक्रेट (तकनीक विशेष) रखे जाएंगे।
    3. हर जिले में कम से कम साइबर से संबंधित एक टेक्नोक्रेट रखा जाएगा। जरूरी हुआ तो अन्य विभागों से प्रतिनियुक्ति पर लिए जाएंगे।
    4. हरियाणा पुलिस नियमों को 31 दिसंबर तक बनाकर सरकार को सौंपा दिया जाएगा।
    5. अंबाला और करनाल रेंज में कार्यरत पुलिस कर्मियों की पदोन्नति जल्दी होगी।
    6. डायल 112 सेवा के जरिये लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए।
    7. 15 दिसंबर तक सभी सीसीटीवी की होगी मैपिंग।
    8. स्वास्थ्य विभाग में सभी भवनों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।
    9. राज्य के कालेजों, विश्वविद्यालयों में शुरू होंगे फोरेंसिंक पाठयक्रम।
    10. राज्य के तकनीकी क्षेत्र के कालेजों व विश्वविद्यालयों में चल रहे फोरेंसिंक पाठयक्रमों को गुजरात के फोरेंसिंक विश्वविद्यालय से मान्यता दिलवाई जाएगी।
    11. गुरूग्राम विश्वविद्यालय में भी फोरेंसिंक पाठयक्रमों को जल्दी शुरू किया जाएगा।
    12. अभियोजन विभाग में एक एफएसएल की विंग बनाए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
    13. राज्य में स्थापित महिला थानों की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट देंगे अधिकारी।
    14. हरियाणा में ड्राइविंग लाइसेंस की तर्ज पर शस्त्र लाइसेंस के लिए नए स्मार्ट कार्ड जारी होंगे।
    15. सभी एसपी और सीपी प्रतिदिन सुबह 11 से 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे।