सिरसा में डेरे के मुख्यालय की ब्रॉडबैंड और इंटरनेट की लीज लाइनें बंद
हरियाणा में हालांकि अब जनजीवन सामान्य होने लगा है, लेकिन सिरसा स्थित डेरे में अभी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। डेरे की ब्रॉडबैंड और इंटरनेट की लीज लाइनों को बंद कर दिया गया है।
जेएनएन, चंडीगढ़। साध्वी यौनशोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा व पंजाब पूरी तरह से दहल गया था। दोनों राज्यों में परिवहन सेवाएं बंद कर दी गई थी। अब धीरे-धीरे आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। हरियाणा व पंजाब के कई हिस्सों में आज से बस सेवा बहाल कर दी गई है। हरियाणा के गृह सचिव रामनिवास ने बताया कि चंडीगढ़ व हरियाणा में अगले 48 घंटे तक अभी मोबाइल डाटा बेस्ड इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के परिसर में जा रही ब्रॉडबैंड और इंटरनेट की लीज लाइनों को भी बंद कर दिया गया है।
हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के तहत हरियाणा टेलीकॉम सेवा प्रदाता की सभी सम्बंधित कंपनियों, जिनकी इंटरनेट लीज लाइन सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के परिसर में जा रही हैं, को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश गंभीर कानून व्यवस्था के चलते और शांति और सामुहिक सौहार्द बनाए रखने के लिए तथा मानव जीवन और सम्पति को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए जारी किये गए हैं। यह आदेश 29 अगस्त, 2017 तक प्रभावी रहेंगे ताकि डेरा सच्चा सौदा के परिसर में शांति और सौहार्द बना रहे।
प्रशासन ने रविवार सुबह डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में और आसपास लगे कर्फ्यू में ढील दी है। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि दिल्ली-कटरा रेल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। कई जगह बस सेवा भी बहाल कर दी गई है।
पंचकूला व सिरसा में तनाव के बीच हालात काबू में हैं। करीब 600 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। कुरुक्षेत्र, भिवानी, रोहतक और कैथल समेत विभिन्न जिलों में पुलिस ने नामचर्चा घरों की तलाशी लेकर यहां जमे प्रेमियों को खदेड़ दिया गया है। शनिवार को पंचकूला में सेना की छह और सिरसा में चार टुकड़ियों ने फ्लैग मार्च करते हुए हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। सिरसा में सेना ने डेरा स्थल को घेर रखा है।
शनिवार को पंचकूला में सेना की छह और सिरसा में चार टुकड़ियों ने फ्लैग मार्च करते हुए हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। सिरसा में सेना ने पूरे डेरा परिसर को घेरा हुआ है। अंदर मौजूद डेरा प्रेमियों को बाहर निकालने के लिए लाउड स्पीकर से घोषणा की जाती रही। सेना डेरे के अंदर घुसकर को अंजाम देने की तैयारी में है।
उधर, डेरा प्रमुख के गार्डो को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी की जा रही है। मुख्य सचिव डीएस ढेसी और डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि डेरा मुखी पर फैसले के बाद हिंसा भड़कने के तीन घंटे के भीतर हालात को पूरी तरह काबू कर लिया गया। शनिवार शाम साढ़े छह बजे के बाद पंचकूला सहित प्रदेश के किसी भी हिस्से में कानून व्यवस्था बिगड़ने का कोई मामला नहीं हुआ। पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।