मोरनी-रायपुररानी मार्ग पर भूस्खलन, रास्ता बंद, यातायात बाधित
मोरनी-रायपुररानी सड़क पर भूस्खलन से प्लासरा के पास सड़क धंस गई जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। मलबा गिरने से दो स्थानों पर सड़क बंद है जिससे यात्रियों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा बुलडोजर लगाने के बावजूद मिट्टी की नमी के कारण मार्ग साफ करने में कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क को शीघ्र खोलने की मांग की है।

संवाद सहयोगी, मोरनी। मोरनी-रायपुररानी सड़क पर भारी बारिश के बाद भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई है। प्लासरा के पास सड़क पूरी तरह ढह गई। सड़क धंसने वाले स्थान से गिरे मलबे ने इसी सड़क को नीचे से पूरी तरह बंद कर दिया। इस कारण सड़क दो स्थानों पर मलबे के कारण बंद हो गई और गुरुवार शाम तक रास्ता खोलना संभव नहीं हो सका। लोगों को लंबा रास्ता तय कर करना आना पड़ रहा है। हालांकि विभाग ने मौके पर दो बुलडोजर लगाए गए थे, लेकिन मिट्टी में नमी ज्यादा होने और लगातार मलबा गिरने से रास्ता साफ करने के प्रयास असफल रहे।
सड़क बंद होने से मोरनी और रायपुररानी के बीच आने-जाने वाले दैनिक यात्री, स्कूली बच्चे और नौकरीपेशा लोग पूरे दिन सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सड़क पूरी तरह धंस चुकी है और नया रास्ता बनाने के लिए मिट्टी में नमी व इसके लगातार धंसने की समस्या आ रही है जिस कारण यहां वैकल्पिक सड़क नहीं बन पाई। वहीं शुक्रवार तक सड़क को यातायात के लिए खुलने की पूरी उम्मीद है।
यह सड़क रायपुररानी और अंबाला से मोरनी पहुंचने का शाॅर्टकट मानी जाती है। फिलहाल रास्ता बंद होने से यात्रियों को पंचकूला और टिक्करताल होकर मोरनी आना पड़ रहा है, जिससे उनकी यात्रा लंबी और समय लेने वाली हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बंद होने से न केवल उनका वक्त खराब हो रहा है बल्कि अतिरिक्त खर्च और परेशानी भी बढ़ रही है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क को खोलने और स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।