Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में माता मनसा देवी मंदिर पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, ट्रैफिक की रहेगी विशेष व्यवस्था, पढ़िये एडवाइजरी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है। भारी वाहनों के लिए कोहनी साहिब गुरुद्वारा के पास और छोटे वाहनों के लिए गौशाला के पास पार्किंग निर्धारित है। पुलिस ने सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है।

    Hero Image
    वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित मार्गों से ही गुजरें।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। नवरात्र मेले के दौरान श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम जैसी स्थिति से जूझना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। मेले में लाखाें श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में सभी वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा है कि पुलिस प्रशासन की ओर से सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपेक्षा जताई और कहा कि नियमों का पालन कर सभी लोग सुगमता से माता के दर्शन का लाभ ले सकते हैं।

    इन बातों का रखें ध्यान

    1. पंचकूला से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से पंचकूला आने वाले वाहन चालक मनसा देवी मंदिर मार्ग से न गुजरें। इसके स्थान पर वह हाउसिंग बोर्ड वाला रास्ता चुनें। मेले के दौरान मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भारी वाहन जैसे बस, ट्रैक्टर-ट्राॅली आदि में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की पार्किंग की व्यवस्था कोहनी साहिब गुरुद्वारा से बाईं ओर मुड़कर थाना मनसा देवी के पास की गई है। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में अन्य भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

    2. छोटे वाहनों जैसे कार, ऑटो और दोपहिया वाहनों की पार्किंग मनसा देवी गौशाला के पास बनी आम पार्किंग में की जाएगी। इसके अलावा सिंहद्वार से लेकर मंदिर परिसर तक किसी भी प्रकार के आम वाहन सड़क पर पार्क न करें।

    3. मनीमाजरा से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालक कोहनी साहब गुरुद्वारा से आगे अंडर पास पार करके मुख्य मंदिर के पास गौशाला के पास बनी आम पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

    4. ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। साथ ही मंदिर परिसर के आस-पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि जाम या किसी भी अन्य प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।