Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह से मिले कुलदीप बिश्नोई, अपने समाज के लिए रखी कई मांगें; हरियाणा की राजनीति पर अहम चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Mon, 09 Jun 2025 07:02 PM (IST)

    भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने बिश्नोई समाज को ओबीसी आरक्षण में शामिल करने और जोधपुर एयरपोर्ट का नाम अमृता देवी बिश्नोई के नाम पर रखने की मांग की। बिश्नोई ने खेजड़ी पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया। शाह ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में भव्य बिश्नोई और अन्य नेता भी मौजूद रहे।

    Hero Image
    अमित शाह से मिले कुलदीप बिश्नोई। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। एक माह से राजनीतिक गतिविधियां तेज करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने साेमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

    शाह के दिल्ली स्थित आवास पर कुलदीप बिश्नोई पत्नी रेणुका तथा बेटे भव्य बिश्नोई तथा समाज के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे हुए थे। करीब 35 मिनट कर मुलाकात के दौरान दोनों के बीच हरियाणा की राजनीति पर चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान कुलदीप ने केंद्रीय मंत्री के सामने एक मांगपत्र रखा जिसमें उनकी तथा समाज के गणमान्य लोगों की ओर से केंद्रीय स्तर पर ओबीसी वर्ग में बिश्नोई समाज को मिलने वाले आरक्षण की मौजूदा स्थित बताते हुए कार्रवाई जल्दी कराने की मांग की।

    उन्होंने जोधपुर एयर पोर्ट का नाम विश्व के एक मात्र वृक्ष रक्षार्थ शहीद मां अमृता देवी बिश्नोई के नाम करवाने की मांग की। खेजड़की को विश्व धरोहर के रूप में शामिल करने की बात करते हुए कुलदीप ने बताया कि खेजड़ी पेड़ की सोलर कंपनियों द्वारा कटाई की जा रही है।

    इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। बताते हैं कि केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि इसके लिए कानून बनाया जाएगा। भाजपा नेता के साथ उनके बेटे तथा आदमपुर से पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई महंत राजेंद्रनद, पूर्व विधायक हीरालाल तथा मलखान सिंह सहित कई लोग थे।