Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: कांग्रेस छोड़ बेटी श्रुति के साथ बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी, पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 11:35 AM (IST)

    हरियाणा की वरिष्ठ कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (Kiran Choudhary) और उनकी बेटी श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary) कांग्रेस छोड़ आज भाजपा (BJP) में शामिल हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने थामा भाजपा का दामन

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू और कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी आज भाजपा में शामिल हो गई।

    किरण चौधरी ने बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में पार्टी की सदस्यता लीं। इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत भाजपा के बड़े नेता मौजूद थे।

    शरीर कांग्रेस में रहा लेकिन मन बीजेपी में- मनोहर लाल 

    भाजपा सदस्यता दिलाने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं किरण चौधरी का पार्टी में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि इनका शरीर कांग्रेस में रहा लेकिन मन बीजेपी में रहा। किरण चौधरी और श्रुति को पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस पर लगाए थे ये आरोप

    किरण चौधरी ने त्‍यागपत्र सौंपते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए थे। उन्‍होंने अपने त्‍यागपत्र में लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्‍तीफा दे रही हूं।

    उन्‍होंने लिखा कि मैं पिछले चार दशकों से कांग्रेस पार्टी की एक वफादार और दृढ़ सदस्य रही हूं। साथ ही इन सालों में मैंने अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित कर दिया है जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं।

    यह भी पढ़ें- Haryana Weather Update: जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम लेने वाला है करवट, धूल भरी आंधी के साथ होगी बारिश, बसों में मिलेगा ठंडा पानी

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में अरावली में कटेगी 700 फार्म हाउस की बिजली, फिर ढहाए जाएंगे