हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद सोमवार से होगी शुरू, व्यवस्था बनाए रखने को फील्ड में रहेंगे आईएएस अधिकारी
हरियाणा सरकार ने अनाज मंडियों में खरीफ फसलों की खरीद की तैयारी कर ली है। 22 जिलों में आईएएस अधिकारियों को व्यवस्था जांचने की जिम्मेदारी दी गई है। ये अधिकारी मंडियों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे खरीद कार्य की समीक्षा करेंगे और किसानों की शिकायतों का समाधान करेंगे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा की अनाज मंडियों में खरीफ फसलाें की खरीद सोमवार से शुरू हो रही है। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए प्रदेश सरकार ने विशेष व्यवस्था की है।सरकार ने सभी 22 जिलों में प्रशासनिक सचिवों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को फील्ड में उतार दिया है। इन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीयों को अलाॅट किए गए जिलों की मंडियों और खरीद केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा, खरीद कार्य की समीक्षा तथा खरीद के दौरान किसानों की शिकायतों के तुरंत निपटान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी आदेश में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को पलवल, डॉ. सुमिता मिश्रा को पंचकूला, पंकज अग्रवाल को सोनीपत, राजा शेखर वुंडरू को महेंद्रगढ़, विनीत गर्ग को फतेहाबाद, जी अनुपमा को कुरुक्षेत्र, अपूर्वा कुमार सिंह को पानीपत और अरुण कुमार गुप्ता को यमुनानगर जिला दिया गया है।
अनुराग अग्रवाल भिवानी, विजेंदर कुमार सिरसा, डी सुरेश चरखी दादरी, राजीव रंजन जींद, विकास गुप्ता कैथल, विजय कुमार दहिया अंबाला, अमनीत पी कुमार हिसार, टीएल सत्यप्रकाश झज्जर और मोहम्मद शाइन रेवाड़ी में व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। डॉ. अमित कुमार अग्रवाल को फरीदाबाद, संजय जून को रोहतक, आशिमा बराड़ को गुरुग्राम, सीजी रजनी कांथन को करनाल और फूल चंद मीणा की नूंह जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।