पंचकूला सीबीआइ कोर्ट का मुआयना करने पहुंचे जस्टिस मान
साध्वी यौनशोषण मामले में डेरा प्रमुख के खिलाफ दर्ज मामले में 25 अगस्त को फैसला आना है। इससे पूर्व जस्टिस टी पी एस मान ने पंचकूला सीबीआइ कोर्ट का मुआयना किया।
जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे साध्वी यौनशोषण मामले में पंचकूला सीबीआइ कोर्ट को 25 अगस्त को फैसला सुनाना है। फैसले से पहले ही पंचकूला में डेरा प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। सीबीआइ कोर्ट के इर्द-गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बुधवार सायं हाई कोर्ट सुरक्षा कमेटी के चेयरमेन जस्टिस टी पी एस मान व पंचकूला की प्रसासनिक जज जय श्री ठाकुर सीबीआइ कोर्ट कॉप्लेक्स का मुआयना करने पहुंचे।
इस बीच, सूत्रों के मुताबिक कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सीबीआइ कोर्ट को या तो एक दिन के लिए कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है या फिर फैसले को कुछ दिन और सुरक्षित रखा जा सकता है। हालांकि यह बातें अभी सिर्फ चर्चाएं हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकारी स्तर पर इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें, पंचकूला में फैसले से दो दिन पूर्व ही लगभग डेढ़ लाख डेरा प्रेमी पहुंच चुके हैं। इसके कारण एहतिहातन ट्राईसिटी में स्कूल कालेज बंद कर दिए गए हैं। अधिकांश रास्तों को भी बंद कर दिया गया। लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस संबंध में आज हाई कोर्ट में भी याचिका दायर कर याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से मामले में आदेश जारी करने की भी मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।