Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Puran Suicide: 'इतने बड़े पुलिस अधिकारी का सुसाइड बेहद दुखद', हुड्डा बोले- जर्जर हो चुकी है कानून व्यवस्था

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 02:59 PM (IST)

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईपीएस वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। हुड्डा ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की आत्महत्या दुखद है और प्रदेश की कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है।

    Hero Image

    आईपीएस पूरन आत्महत्या मामला: हुड्डा ने निष्पक्ष जांच की मांग की, हरियाणा में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्षभूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईपीएसवाईपुरण कुमार आत्महत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।

    उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए और किसी निर्दोष पर आंच नहीं आनी चाहिए। इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है।

    हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इसके बीच में इतने बड़े पुलिस अधिकारी का सुसाइड बेहद ही दुखद घटना है।

    इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। आज खुद पुलिस के इतने बड़े अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों की क्या हालत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें