Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएस हेमंत कलसन फिर विवादों में, शराब लेकर पहुंचे पंचकूला अस्पताल, युवती को साथ ले जाने की जिद, पढ़ें पूरा मामला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 02:27 PM (IST)

    हरियाणा के आइपीएस अफसर हेमंत कलसन एक बार फिर विवादों में हैं। वह शराब की बोतल लेकर अस्पताल पहुंचे और एक युवती को जाने की जिद करने लगे। आरोप है कि मना ...और पढ़ें

    Hero Image
    अस्पताल में आइपीएस हेमंत कलसन ने किया हंगामा। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा के आइपीएस अधिकारी हेमंत कलसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शराब के नशे में कई बार हंगामा करने के आरोपों से घिर चुके हेमंत कलसन पर इस बार भी ऐसा ही एक और आरोप लगा है। मामला नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि हेमंत कलसन अस्पताल के नशा मुक्ति वार्ड में पहुंचे और वहां तैनात स्टाफ नर्स को अपशब्द कहते हुए धमकी भी दी। हेमंत कलसन अपनी एक परिचित युवती के पास शराब की बोतल व गुटखा लेकर पहुंचे थे। जब नर्स ने इस पर आपत्ति जताई तो हेमंत उस पर भड़क उठे। सेक्टर-7 थाना पुलिस ने हेमंत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    नर्स ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार रात को नशा मुक्ति वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद थी। उसी दौरान हेमंत कलसन वार्ड में एडमिट युवती से मिलने के लिए पहुंचे। उनके हाथ में देसी शराब की बोतल थी और वे नशे में धुत थे। उन्होंने आते ही नर्स के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी।

    हेमंत कलसन लगातार सुरक्षा गार्ड, अन्य मरीजों पर भी चिल्ला रहे थे। वह जबरदस्ती वार्ड में एडमिट युवती को अपने साथ ले जाना चाहते थे, जबकि कुछ समय पहले हेमंत ने युवती को नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती करवाया था। नर्स ने मरीज को साथ ले जाने से मना किया तो हेमंत ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया।

    इस बीच, वहां हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर वहां सो रहे कुछ मरीज और उनके परिजन भी पहुंच गए। हेमंत ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। इस दौरान उन्होंने नर्स के साथ हाथापाई की कोशिश भी की। मगर वार्ड में मौजूद गार्ड व अन्य लोगों ने हेमंत से नर्स को किसी तरह बचाया। हेमंत कलसन ने युवती को तंबाकू व गुटखे के कई पैकेट भी सौंपे, जिसे वह बिस्तर के नीचे छिपा रही थी।

    पंचकूला के एसीपी राजकुमार कौशिक का कहना है कि नर्स की शिकायत पर हेमंत कल्सन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    पुलिस अधिकारी होने की जमाई धौंस, कहा- सभी को देख लूंगा ..

    आरोप है कि बहुत प्रयास के बाद अस्पताल का स्टाफ युवती को कमरे में ले जाया गया। मगर हेमंत कल्सन शराब की बोतल लेकर उसके बिस्तर तक पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को धमकी दी कि मैं एक पुलिस अधिकारी हूं। इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आरोप है कि उन्होंने थाने में भी नर्स को पुलिसकर्मियों के सामने धमकी दी।