Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसवाइएल के मुद्दे पर इनेलो का धरना, बहादुरगढ़ पहुंचे अभय चौटाला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 12:11 PM (IST)

    एसवाइएल के मुद्दे पर इनेलों ने राजनीतिक आंदोलन शुरू कर दिया है। बहादुरगढ़ में धरने में शामिल होने के लिए अभय चौटाला भी पहुंचे।

    एसवाइएल के मुद्दे पर इनेलो का धरना, बहादुरगढ़ पहुंचे अभय चौटाला

    जेएनएऩ, चंडीगढ़/बहादुरगढ़। इनेलो ने एसवाइएल के अधूरे निर्माण को पूरा कराने की मांग को लेकर धरनों का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। बहादुरगढ़ के लघु सचिवालय में दिए जा रहे धरने में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला खुद शामिल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरना कार्यक्रम सुचारू रूप से चलें इसके लिए जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। यह धरने 31 मई तक हर रोज चलेंगे। इन धरनों के दौरान जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे। अभय सिंह चौटाला सोनीपत, रोहतक, झज्जर व पानीपत जिलों में, अशोक अरोड़ा भिवानी, दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व कुरुक्षेत्र जिलों में और पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा सिरसा व फतेहाबाद जिलों में प्रभारी बनाए गए हैं।

    सांसद दुष्यंत चौटाला जींद व हिसार, विधायक दल के उपनेता जसविंदर सिंह संधू अंबाला, कैथल व पंचकूला, पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान गुरुग्र्राम, करनाल व यमुनानगर और पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, मेवात, पलवल व फरीदाबाद जिलों में प्रभारी होंगे। धरनों में इनेलो के हलका प्रभारी, स्थानीय विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री व पार्टी के स्थानीय नेता भी शामिल हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: हुड्डा सरकार में बने 22 गोदामों का थर्ड पार्टी निरीक्षण करा रही मनोहर सरकार