Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2021: हरियाणा में स्‍वतंत्रता दिवस की धूम, सीएम ने फरीदाबाद में किया ध्‍वजारोहण

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 15 Aug 2021 10:36 AM (IST)

    75th Independence Day हरियाणा में स्‍वतंत्रता दिवस की धूम हैं। राज्‍य में सभी जिलों में स्‍वंतत्रता दिवस समारोहों के आयोजन किए जा रहे हैं। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल फरीदाबाद और राज्‍यपाल गुरुग्राम में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।

    Hero Image
    फरीदाबाद में परेड का निरीक्षण करते हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल। (जागरण)

    चंडीगढ़ जेएनएन। 75th Independence Day: हरियाणा में स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्‍यभर में रंगारंग कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने फरीदाबाद में परेड की सलामी ली और राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। गुरुग्राम में राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय ने राष्ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली।  उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने नारनौल में राष्‍ट्रीय तिरंगा फहराया। पंचकूला में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्‍वजारोहण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍वतंत्रता दिवस समारोह को संबेाधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्‍य में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीएलयू ऑनलाइन किए । सरकारी नौकरी में गड़बड़ी बंद हुई और योग्यता के आधार पर 85 हज़ार युवाओं को नौकरी दी। कर्मचारियों का तबादला ऑनलाइन कर तबादला उद्योग बंद किया। आउटसोर्स केलिए ठेकेदारी प्रथा बंद करने के लिए हरियाणा कौशल रोज़गार निगम बनाया गया। कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए मानव संसाधन विभाग बनाया गया। ।

    मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड में अनाथ हुए बच्चों की सरकार ने देखभाल का जिम्मा उठाया है। हरियाणा देश का पहला राज्य जहां 11 फसलों का दाना दाना खरीदने का निर्णय लिया गया। हरियाणा में गिरते जलस्तर को रोकने के लिए मेरा पानी मेरा विरासत योजना शुरू कर किसानों को ऐसी फसल‌ के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें पानी कम खर्च हो‌‌। प्रदेश में आधुनिक शिक्षा के लिए 136 माडल संस्कृति स्कूल खोले गए हैं। विद्यार्थियों के निशुल्क पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं, ताकि विदेशों में शिक्षा हासिल कर सकें। 

    नारनौल में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हरियाणा के उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला। (जागरण)

    राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने नारनौल में आयोजित स्‍वंतत्रता दिवस समारोह में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्‍होंने समारोह को संबोधित किया और राज्‍य सरकार की उपलब्धियों का ब्‍योरा पेश किया।

    अनिल विज ने काेरोनी महामारी की तीसरी लहर को लेकर किया सतर्क

    अंबाला शहर में आयोजित स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में राज्‍य के गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज ने ध्‍वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। विज ने अंबाला शहर के पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करने के बाद समारोह में कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को देशवासी सदैव याद रखेंगे। करोना महामारी का जिक्र करते हुए अनिल विज ने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में हमारे कोरोना वारियर्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। हमें ऐसे कोरोना  का सम्मान करना चाहिए।

    अंबाला शहर में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज। (जागरण)

    विज ने कहा कि तमाम स्वास्थ संगठन कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी या जारी कर चुके हैं कि यह महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है जो पहली और दूसरी लहर से भी घातक साबित हो सकती है। ऐसे में हमें बहुत सजग रहने की जरूरत है।

    राज्य के अन्‍य जिलों में मंत्रियों और वरिष्‍ठ अधि‍कारियों ने ध्‍वाजरोहण किया और परेड की सलामी ली।यमुनानगर के पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ध्वजारोहण किया।

    यमुनानगर में राज्‍यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने ध्‍वजारोहण किया। (जागरण)

    हिसार , पानीपत , सिरसा , कैथल ,रोहतक  सहित राज्‍य के सभी जिला मुख्‍यालयों पर स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ।  पंचकूला में राज्‍य के कृ‍षि मंत्री जेपी दलाल ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और समारोह को संबोधित किया। जेपी दलाल  स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले शहीद स्मारक पहुंचे। उन्‍होंने सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्‍होंने सेक्टर 5 स्थित ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा फहराया। इस अवसर पर  जेपी दलाल ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

    करनाल में ध्‍वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेत विधानसभा अध्‍यक्ष ज्ञानचंद गुप्‍ता। (जागरण)

    करनाल में एनडीआरआई के खेल मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज उनके सर्वोच्च बलिदान के कारण ही हम सब आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के हित में हरियाणा सरकार के कदमों और विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश को सही मायने में प्रगति पथ पर आगे ले जाने में सरकार लगातार उल्लेखनीय कदम उठा रही है। यह सिलसिला इसी प्रकार जारी रहेगा।

    कैथल के पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन‍ किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर करनाल मंडल के आयुक्त संजय कुमार ने झंडा फहराया और कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर डीसी प्रदीप दहिया और एस पी लोकेंद्र सिंह मौजूद रहे।