Haryana News: 22 जिलों में लगी लोक अदालत दो लाख केसों की हुई सुनवाई, आपराधिक मामले से लेकर यातायात चालान तक थे शामिल
Panchkula News हरियाणा में शनिवार को साल की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सभी 22 जिलों तथा 34 उप मंडलों में लोक अदालत आयोजित की गईं जिनम ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में शनिवार को साल की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया। सभी 22 जिलों तथा 34 उप मंडलों में लोक अदालत (Lok Adalat) आयोजित की गईं जिनमें दो लाख से अधिक मामले सुने गए।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई तरह के आए मामले
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय(Punjab and Haryana High Court) के न्यायमूर्ति एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण पल्ली के मार्गदर्शन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, वैवाहिक, बैंक वसूली, एमएसीटी।
छोटे अपराध, सारांश, यातायात चालान, एनआई एक्ट से संबंधित कई मामले उठाए गए। इसका उद्देश्य वादकारियों को अपने विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
लोक अदालत बैंचों का किया गया निरीक्षण
लॉ एवं सत्र न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सुभाष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचकूला वेद प्रकाश सिरोही ने सत्र न्यायालय पंचकुला (Panchkula News) में लोक अदालत बैंचों का निरीक्षण किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।