Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में ट्रैफिक रूल्स तोड़े तो तुरंत होगा चालान, पढ़िये 10 दिन में पुलिस ने क्या किया कमाल

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:21 PM (IST)

    पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने 5 से 14 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान कुल 514 चालान जारी किए गए और 18 वाहन जब्त किए गए। लेन ड्राइविंग ध्वनि प्रदूषण और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। डीसीपी ट्रैफिक ने सड़क सुरक्षा को सबकी जिम्मेदारी बताया।

    Hero Image
    प्रेशर हार्न और माेडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल करने वालों पर भी कसा शिकंजा।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने 5 से 14 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान कुल 514 चालान जारी किए गए और 18 वाहन जब्त किए गए। मुख्य रूप से लेन ड्राइविंग, ध्वनि प्रदूषण और ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने व्यापक स्तर पर चेकिंग करते हुए लेन ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 217 चालकों के चालान किए गए और एक वाहन को जब्त किया गया। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों (प्रेशर हार्न और माेडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल करना) के खिलाफ भी सख्ती बरतते हुए 18 चालान काटे गए और इनमें से पांच वाहन इंपाउंड किए गए।

    ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में ट्रैफिक टीम ने 279 चालान किए और 5 वाहनों को जब्त किया। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा है कि सड़क सुरक्षा हमारी साझा जिम्मेदारी है। हर चालक को यह समझना होगा कि एक छोटी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है।