Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: ICICI बैंक में चोरी का प्रयास, स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में ड्रिल से किया छेद; CCTV में वारदात कैद 

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 06:00 PM (IST)

    पंचकूला के सेक्टर-27 स्थित ICICI बैंक में सोमवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने स्ट्रांग रूम में सेंध लगाने की कोशिश की। सिक्योरिटी गार्ड की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई। आरोपी ने पीछे का शटर काटकर प्रवेश किया और ड्रिल मशीन से दीवार तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। मौके से ड्रिल मशीन बरामद हुई है।

    Hero Image

    ICICI बैंक में चोरी का प्रयास, स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में ड्रिल से किया छेद। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। सेक्टर-27 स्थित आइसीआइसीआई बैंक में सोमवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक के स्ट्रांग रूम में सेंध लगाने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि समय रहते बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने ड्रिल मशीन की आवाज सुनकर उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया, जिससे बड़ी वारदात टल गई। घटना की जानकारी बैंक के मैनेजर वेद प्रकाश ने पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेद प्रकाश ने बताया कि सोमवार रात करीब 11:50 बजे बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ओमपाल ने फोन कर जानकारी दी कि बैंक के अंदर से ड्रिल मशीन जैसी आवाज आ रही है। इस सूचना पर बैंक के जोनल सिक्योरिटी मैनेजर और कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया और बैंक स्टाफ के साथ-साथ पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची।

    जैसे ही बैंक का शटर खोला गया और तलाशी ली गई, पाया गया कि बेसमेंट में बने स्ट्रांग रूम की दीवार में ड्रिल मशीन से छेद कर काटने की कोशिश की गई थी।

    बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जिसने नीली पैंट, ग्रे जैकेट और लाल रंग के कपड़े से अपना मुंह ढंक रखा था। शिकायत के आधार पर थाना चंडीमंदिर में एफआइआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 331(4), और 62 के तहत मामला दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और अज्ञात आरोपित की तलाश जारी है।

    पीछे का शटर काटकर अंदर घुसा

    वह व्यक्ति पीछे के शटर से बैंक में दाखिल हुआ और ड्रिल मशीन से स्ट्रोब रूम की दीवार तोड़ने की कोशिश कर रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि बैंक के पिछले हिस्से में लगे शटर को कटर से काटा गया था और लोहे की जाली को भी तोड़ा गया था।

    मौके से मिली ड्रिल मशीन

    पुलिस चौकी सेक्टर-25 से एएसआइ सतीश कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंची। मौके से एक लाल-काले रंग की ड्रिल मशीन बिट सहित बरामद की गई। क्राइम सीन टीम को बुलाकर आवश्यक फारेंसिक कार्रवाई कराई गई।