Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस अशोक खेमका ने ट्वीट के जरिए हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 19 Mar 2017 07:08 PM (IST)

    अक्सर विवादों में रहने वाले हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अशोक खेमका ने ट्वीट के जरिये सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा सशक्त और निडर ही न्याय करने में सक्षम होते हैं।

    आइएएस अशोक खेमका ने ट्वीट के जरिए हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के चर्चित आइएएस डॉ. अशोक खेमका ने अपने एक ट्वीट में फिर व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैैं। खेमका ने अपने ट्वीट में कहा है कि सशक्त और निडर ही न्याय करने में सक्षम होते हैं। कमजोरी और डर सिर्फ ख्यालों में होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा कि उनका यह ट्वीट मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान के संदर्भ में आया है, जिसमें उन्होंने तीन दिन पहले कहा था कि न तो मैं असहाय हूं, न ही दबा हूं और न दबूंगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह बात जाट आंदोलन को लेकर फिर पनपे गतिरोध के संदर्भ में कही थी।

    उनके इस बयान को किसी भी तरह के दबाव में नहीं आने से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन सभी ने अपने-अपने ढंग से अर्थ निकाले। मुख्यमंत्री से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया था कि कहीं जाट आंदोलनकारियों की मांगें न मानने को लेकर गैर जाट नेताओं का दबाव तो नहीं है। खेमका इससे पहले भी ज्वलंत मुद्दों पर ट्वीट करते रहे हैं। हालांकि एक वर्ग उनके ट्वीट को नकारात्मक दृष्टिकोण से देखता है।

    यह भी पढ़ें: जाट नेताओं व सीएम की वार्ता में निकला रास्‍ता, टला दिल्ली कूच