Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंजौर में हुड़दंगबाजी पड़ी भारी, दो बुलेट इंपाउंड, 33000 और 32500 का चालान

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    पंचकूला पुलिस ने पिंजौर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पटाखे बजाते हुए हुड़दंग मचाने वाले दो बुलेट सवारों को पकड़ा गया और भारी जुर्माना लगाया गया। बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों और क्षमता से अधिक बच्चों वाली स्कूली वैन पर भी चालान काटे गए। डीसीपी ट्रैफिक ने जनता की सुरक्षा के लिए हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    लोगों की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले हुड़दंगी चालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। पटाखों की आवाज और खतरनाक ड्राइविंग से लोगों की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले हुड़दंगी चालक पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाए। पिंजौर मुख्य बाजार में दो बुलेट सवार युवक पटाखे बजाते हुए हुड़दंगबाजी कर रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने दोनों बुलेट जब्त कर ली और 33,000 रुपये और 32,500 रुपये के चालान काटे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, बिना नंबर प्लेट वाली बाइक और एक्टिवा पर भी कार्रवाई की गई और जिसमें बाइक का 22,000 रुपये का चालान किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को पिंजौर में विशेष अभियान चलाकर यातायात नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान 10 वाहनों के चालान काटे गए, जिनमें 2 बुलेट मोटरसाइकिलें मौके पर ही इंपाउंड की गईं।

     उल्लंघन पर स्कूली वैन और ऑटो वालों के भी चालान

    इसी अभियान में पुलिस ने एक स्कूली वैन को भी पकड़ा जिसमें क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे। पांच आटो चालकों को भी नियम तोड़ने पर पकड़ा गया और चालान थमाए गए। डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि सड़क पर हुड़दंगबाजी, बाइकों पर पटाखे बजाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना और स्टंट करना आम जनता की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

    comedy show banner