हनीप्रीत चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में पकड़ी गई, पूछताछ में कई खुलासे
गुरमीत राम रहीम की गाेद ली बेटी हनीप्रीत को चंडीगढ़ के पास मोहाली से गिरफ्तार किया है। उसे मोहाली के जीरकपुर के पास पकड़ा गया। एक और महिला को हिरासत में लिए जाने की चर्चा है।
जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गाेद ली बेटी हनीप्रीत को आज गिरफ्तार कर लिया गया। उसे चंडीगढ़ के पास मोहालीे जिले के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया। पंचकूला पलिस की टीम ने उसे पंजाब पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। हनीप्रीत को 39 दिन बाद पकड़ा गया। हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। पुलिस के अनुसार, उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि हनीप्रीत से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं।
साेमवार रात चंडीगढ़ आई थी अौर फिर जीरकपुर गई
पुलिस का कहना है कि हनीप्रीत को जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस अब उसे पंचकूला की अदालत में पेश करेगी। पुलिस उसे कोर्ट लेकर जा रही है। पंचकूला के डीसीपी मनवीर सिंह ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। उनके मुताबिक, हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। बताया जाता है कि पकड़े जाने के बाद हनीप्रीत ने कहा कि पापा (गुरमीत राम रहीम) के जेल जाने से अकेली हो गई हूं।
यह भी पढ़ें: हनीप्रीत को यहां-वहां ढूंढती रही पंचकूला पुलिस और मिली पड़ोस में
कहा, फरार होने के दौरान दिल्ली और राजस्थान में रही
बताया जाता है कि पुलिस हनीप्रीत ने पूछताछ कर रही है। उसने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह पिछले दिनों दिल्ली और राजस्थान में थी। वह सोमवार देर रात चंडीगढ़ आई थी अैर इसके बाद वह जीरकपुर पहुंची थी।
हनीप्रीत की झलक पाने के लिए पंचकूला के सीआइए स्टाफ दफ्तर के बाहर जमा लोग।
हनीप्रीत के साथ एक और महिला को हिरासत में लेने की चर्चा
बताया जा रहा है कि हनीप्रीत पिछले दो दिनों से जीरकपुर में ही रुकी हुई थी। जीरकपुर में डेरा सच्चा सौदा के कई अनुयायी रहते हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जीरकपुर में हनीप्रीत कहां और किस के घर रुकी हुई थी। सूत्रों के अनुसार, हनीप्रीत के साथ एक और महिला को भी हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है कि वह कौन है और उसे किस आरोप में हिरासत में लिया गया है।
इनोवा कार में गिरफ्तार किया गया हनीप्रीत को
पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि एसीपी मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने इनोवा कार से हनीप्रीत को जीरकपुर-पटियाला रोड के पास गिरफ्तार किया है। हनीप्रीत पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ेंः पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कहा, हनीप्रीत का इंटरव्यू व आत्मसमर्पण सुनियोजित ड्रामा
उन्हाेंने बताया कि एसअाइटी टीम में वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी भी मौजूद थीं। हनीप्रीत को बुधवार को कोर्ट में डिमांड के लिए फाइल तैयार करने के बाद पेश किया जाएगा। उससे पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त चावला ने बताया कि हनप्रीत की तलाश के लिए सोमवार से 12-13 टीमें लगाई गई थीं ।
इससे पहले चर्चा गर्म थी कि वह पंचकूला में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकती है। गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से लापता हनीप्रीत कथित तौर पर आज टीवी चैनलों पर पहली बार सामने आई। इसके बाद पंचकूला पुलिस सक्रिय हाे गई और पुलिस मुख्यालय में सरगर्मी बढ़ गई। पुलिस चाहती थी कि हनीप्रीत को सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार कर लिया जाए।
हरियाणा पुलिस ने इस संबंध में पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस को भी अलर्ट कर दिया था। पुलिस को आशंका थी कि हनीप्रीत पंचकूला, चंडीगढ़ और माेहाली में कहीं छिपी हो सकती है। इसके बाद तीनों जगह की पुलिस सक्रिय हो गई। इसी दौरान हनीप्रीत पुलिस की गिरफ्त में आ गई।
एक निजी टीवी चैनल ने कथित तौर पर हनीप्रीत से बातचीत दिखाए जाने के बाद हरियाणा पुलिस सक्रिय हो गई और हनीप्रीत पर घेरा कसने के लिए सक्रिय हो गए। इस कथित बातचीत में हनीप्रीत ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। दूसरी आेर, इस चर्चा के बाद पंचकूला के पुलिस कमिश्नर का कहना था कि हनीप्रीत के बारे में पुलिस को कोई इनपुट नहीं मिला है।
बता दें कि गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद हनीप्रीत पर पंचकूला में हिंसा फ़ैलाने का आरोप है। उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है और वह 26 अगस्त से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में नेपाल, राजस्थान और मुबंई सहित कई जगहों पर छापे मार चुकी है। पिछले दिनों उसने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।
पंचकूला में वाहनों की जांच करते पुलिसकर्मी।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप बना हनीप्रीत की गिरफ्तारी में बाधा, मैसेज के जरिये बातचीत
मंगलवार काे एक निजी टीवी चैनल ने अचानक हनीप्रीत से बातचीत का दावा किया। इस कथित बातचीत में उसने सरेंडर करने के संकेत दिए। इस कथित बातचीत में हनीप्रीत ने कहा, ' मैं देशद्रोही नहीं हूं। मेरे और रामरहीम के बीच बाप-बेटी के रिश्ते हैं।'
हनीप्रीत से बातचीत के चैनल के दावे और उसके आत्मसमर्पण की चर्चा के बाद पुलिस सक्रिय हाे गई। पंचकूला पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। बता दें कि हरियाणा पुलिस अब तक हनीप्रीत तक पहुंचने में नाकाम रही थी।
पंचकूला में वाहनों और मार्गों से गुजरने वाले लोगाें की तलाशी लेती पुलिस।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की हनीप्रीत की अर्जी, कहा- वह नहीं जमानत के योग्य
हनीप्रीत को सरेंडर को लेकर पंचकूला पुलिस ने तैयारियां कर ली थीं। पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया। पंचकूला कोर्ट और हाईकोर्ट के अासपास सुरक्षा बढ़ा दी गई। पंचकूला पुलिस की कोशिश थी कि यदि हनीप्रीत आती है तो उसे सरेंडर से पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाए।
हनीप्रीत के बारे में अभी कोई इनपुट नहीं : पुलिस कमिश्नर
संभावना जताई जा रही थी कि हनीप्रीत पंचकूला या चंडीगढ़ में ही किसी डेरा सच्चा सौदा समर्थक के यहां रुकी हुई है। पुलिस डेरा के सक्रिय सदस्यों से भी हनीप्रीत के खास लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी रही। पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने सुबह कहा था कि फिलहाल हमारे पास हनीप्रीत के बारे में कोई इनपुट नहीं है। हनीप्रीत ने सरेंडर करने के बारे में पंचकूला कोर्ट या पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है। उन्होंने कहा, हम हनीप्रीत से कहेंगे कि वह पुलिस के सामने आ जाएं। अगर वह सरेंडर करती है तो कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी।
पंचकूला पुलिस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के उपाय।
पुलिस का तलाशी अभियान तेज, चेहरा ढ़ककर जा रही महिलाओं की भी जांच
हनीप्रीत की तलाश में पुलिस ने अभियान तेज कर रखा था। पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली सहित इसके अासपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी। विभिन्न जगहों पर छापे मार जा रहे थे। पंचकूला पुलिस मुख्यालय और जिला कोर्ट परिसर की ओर जाने वाली हर गाड़ी की पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवान चेकिंग कर रहे हैं। एक्टिवा पर चुन्नी लपेट कर जा रही महिलाओं भी जांच की गई और महिला पुलिसकर्मी उनके चेहरे से चुन्नी हटाकर जांच की गई।
पंचकूला में तलाशी अभियान में जुटे पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवान।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।