Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीघ्र पकड़े जाएंगे हनीप्रीत और पवन इंसा, करीबी को पुलिस ने किया काबू

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Sep 2017 11:04 AM (IST)

    पुलिस से लुकाछिपी खेल रही हनीप्रीत को पुलिस जल्‍द ही गिरफ्तार कर सकती है। उसके साथ ही पवन इंसा को भी पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने दाेनों के एक करीबी को काबू किया है

    शीघ्र पकड़े जाएंगे हनीप्रीत और पवन इंसा, करीबी को पुलिस ने किया काबू

    जेएनएन, पंचकूला। डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत के शीघ्र पकड़ने जाने की संभावना है। इसके साथ ही डेरा के प्रवक्‍ता पवन इंसा के भी पकड़े जाने की उम्‍मीद है। दोनों के एक बेहद करीब व्‍यक्ति को पुलिस ने काबू पाया है। क व्‍यक्ति हनीप्रीत और पवन के निरंतर संपर्क में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हनीप्रीत और पवन इंसा के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज कर रखा है। दोनों गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से फरार हैं। पुलिस ने 25 अगस्त को हुए दंगों के मामले में राकेश कुमार अरोड़ा नामक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है। राकेश पंजाब के संगरूर जिले के दड़बा मंडी का रहनेवाला है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, अरोड़ा ने पूछताछ में हनीप्रीत और आदित्य इंसा के ठिकानों के बारे में कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां दी हैं। राकेश की निशानदेही पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इन ठिकानों पर रेड करेगी। एसआइटी ने राकेश कुमार अरोड़ा को बुधवार को सिरसा से गिरफ्तार कर अदालत से 10 दिन के रिमांड पर लिया था।

    यह भी पढें: हनीप्रीत के पूर्व पति विश्‍वास गुप्‍ता व ससुर ने पुलिस से सुरक्षा मांगी

    राकेश कुमार से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर व नागौर में रेड की तैयारी कर रही है। साथ ही हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर व चौपाल में भी सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। पंजाब के मलोट, फिऱोज़पुर, अटारी व अमृतसर में हनीप्रीत के होने के बारे में सूचनाएं मिल रही है।

    ----

    विपसना ने गुरमीत के साथ पंचकूला आई गाडिय़ों के बारे में  दी जानकारी

    25 अगस्त को सीबीआइ कोर्ट में पेशी के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साथ पंचकूला आई गाडिय़ों के बारे में डेरा की चेयरपर्सन विपसना ने पंचकूला पुलिस को मांगी गई जानकारियां उपलब्ध करवा दी हैं। विपसना ने डेरे से संबंधित आठ गाडिय़ों के बारे में सूचना दी है। साथ ही उनके साथ आए लोगों के बारे में भी जानकारी दी है। इन गाडिय़ों में कौन-कौन लोग सवार थे और इन्हें कौन चला रहा था, इस बारे में भी विपसना ने डिटेल में जानकारी दी है।

    नोटिस का जवाब मिलने के बाद अब पंचकूला पुलिस इन गाडिय़ों में आए लोगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने गाडिय़ों के मालिकों को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए कहा था। जवाब में कुछ ने बताया था कि 25 अगस्त को उनकी गाड़ी कोई ले गया था, लेकिन यह जानकारी सही है या नहीं इस बारे में भी पुलिस पता लगा रही है।

    यह भी पढ़ें: मनी लांड्रिंग में शामिल था गुरमीत राम रहीम, आयकर विभाग और ईडी करेंगे जांच

    पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि गुरमीत राम रहीम के काफिले में आई गाडिय़ों से संबंधित जानकारी डेरा की चेयरपर्सन विपसना की ओर से मिल गई है। काफिले में आई अधिकतर गाडिय़ों के मालिकों और ड्राइवरों की पहचान हो चुकी है। गुरमीत के काफिले की गाडिय़ों में से आठ गाडिय़ां डेरा सच्चा सौदा के नाम से रजिस्टर्ड हैं। इन्हीं के संबंध में जानकारी देने के लिए विपसना व डेरा प्रबंधन को नोटिस दिया गया था।