पीयू सीनेट-सिंडिकेट में बदलाव पर हाईपावर कमेटी की बैठक आज, रजिस्ट्रार देंगे प्रजेंटेशन
पंजाब यूनिवर्सिटी गवर्निंग बॉडी सीनेट-सिडिकेट स्ट्रक्चर में बदलाव को लेकर गठित हाईपावर कमेटी की बुधवार को अहम बैठक होगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी गवर्निंग बॉडी सीनेट-सिडिकेट स्ट्रक्चर में बदलाव को लेकर गठित हाईपावर कमेटी की बुधवार को अहम बैठक होगी। कमेटी की दूसरी बैठक की अघ्यक्षका सेंट्रल यूनिवर्सिटी बठिडा के कुलपति प्रो.आरपी तिवारी करेंगे। पीयू चांसलर की ओर से हाईपावर कमेटी में कुल 11 सदस्य शामिल हैं। पहली बैठक 10 मार्च को ऑनलाइन हुई थी। आज होने वाली बैठक पीयू कैंपस में होगी । सूत्रों के अनुसार सीनेट-सिडिकेट में बदलावों को लेकर गठित कमेटी की ओर से पीयू रजिस्ट्रार को देश की अन्य यूनिवर्सिटी के गवर्निंग स्ट्रक्चर को स्टडी करने को कहा गया था। आज बैठक में रजिस्ट्रार बदलावों के लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। हाईपावर कमेटी का गठन पीयू चांसलर की ओर से किया गया है। कमेटी में जीएनडीयू यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.जसपाल सिंह, पीयू के पूर्व कुलपति प्रो.केएन पाठक,कुलपति प्रो.राजकुमार के अलावा यूजीसी,चांसलर नॉमिनी सहित सभी 11 सदस्य हिस्सा लेंगे। बॉक्स .
सुझावों को कमेटी के सामने रखा जाएगा
हाईपावर कमेटी के सुझाव पर पीयू प्रशासन ने पीयू के सभी स्टेकहोल्डर से सुझाव के लिए ई पोर्टल शुरू किया है। 250 शब्दों में कोई भी पीयू एल्युमनी, प्रोफेसर,कर्मचारी अपने सुझाव दे सकता है। बुधवार को होने वाली बैठक में अभी तक मिले सुझावों की रिपोर्ट भी कमेटी के सामने रखी जा सकती है। पुटा के अनुरोध पर पीयू प्रशासन ने सुझावों के लिए ई-पोर्टल 26 मार्च तक खुला रखने का फैसला किया था। बैठक में पुटा पदाधिकारियों को भी कमेटी में शामिल किए जाने पर चर्चा हो सकती है। बॉक्स
पुटा एग्जीक्यूटिव बैठक, जल्द सीनेट चुनाव की मांग
सीनेट-सिडिकेट में बदलाव को लेकर होने वाली हाईपावर कमेटी की बैठक से पहले मंगलवार को पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन(पुटा) एग्जीक्यूटिव की मीटिग हुई। बैठक में हाईपावर कमेटी द्वारा पुटा के सुझावों पर अमल करने के फैसले का स्वागत किया गया। कमेटी ने 20 मार्च को प्रस्तावित ओपन मीट का नया शेड्यूल जल्द जारी करने का फैसला लिया गया। पुटा सेक्रेटरी प्रो.अमरजीत सिंह नोरा ने कहा कि पीयू प्रशासन से तुरंत सीनेट चुनाव कराए जाने की मांग की जाएगी। सीनेट-सिडिकेट में बदलाव नई सीनेट द्वारा ही किया जाना चाहिए। सीनेट चुनाव पोस्टपोन करने से पीयू प्रशासनिक और एकेडमिक कार्य रुके हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।