Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैवाहिक विवाद मामले में हरियाणा के मंत्री पर लगे गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:27 PM (IST)

    पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार और पुलिस अधिकारियों को एक वैवाहिक विवाद मामले में नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ताओं ने जांच अधिकारी पर मंत्री द्वारा दबाव डालने और रिपोर्ट बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और अपनी सुरक्षा की मांग की है। याचिका में मंत्री पर ससुराल पक्ष को फंसाने के लिए दबाव डालने का आरोप है।

    Hero Image
    वैवाहिक विवाद मामले हरियाणा के मंत्री पर गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एक वैवाहिक विवाद मामले की जांच रिपोर्ट बदलने की कोशिश करने व जांच अधिकारी पर एक मंत्री द्वारा दवाब डालने के आरोप की याचिका पर हरियाणा सरकार, हरियाणा व चंडीगढ़ के डीजीपी , अंबाला के एसपी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हाई कोर्ट ने यह नोटिस मानसा निवासी शेखर व अन्य द्वारा दायर याचिका पर जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट से आग्रह किया गया है कि शिकायत संख्या 514-एसपी, दिनांक 30 मई 2025 की जांच तथा उसके आधार पर होने वाली आगे की कार्यवाही, जिसमें एफआईआर का पंजीकरण भी शामिल हैय़

    हरियाणा से बाहर स्थानांतरित की जाए। याचिकाकर्ता ने अपनी प्रार्थना में कहा है कि जांच को या तो पंजाब अथवा यूटी चंडीगढ़ के किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंपा जाए, ताकि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जा सके।

    कानून की प्रक्रिया पर लोगों का विश्वास बहाल हो।याचिका में यह भी आग्रह किया गया है कि कोर्ट आधिकारिक प्रतिवादियों को आदेश दे कि वे याचिकाकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों के जीवन एवं स्वतंत्रता की रक्षा करें।

    क्योंकि उन्हें प्रतिवादी पक्ष से खतरा है।इसके अतिरिक्त, याचिकाकर्ता ने निवेदन किया है कि जब तक वर्तमान याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक उपरोक्त शिकायत से संबंधित किसी भी कार्यवाही पर रोक लगाई जाए।

    याचिका में आरोप है कि मंत्री ने संबंधित अंबाला के एसपी और महिला थाना की एसएचओ को फोन कर ससुराल पक्ष को झूठा फंसाने के लिए जांच रिपोर्ट में फेरबदल करने का दबाव बनाया।याचिका में एक आडियो ट्रांसक्रिप्ट में कथित तौर पर मंत्री की बातचीत दर्ज होने का दावा किया गया है, जिसमें वह रिपोर्ट बदलने के निर्देश देते हुए सुनाई देते हैं।