Independence Day 2021: गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा में हाई अलर्ट, स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गुरुग्राम फरीदाबाद सहित हरियाणाभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश दिल्ली और उत्तराखंड से लगी सीमाओं पर नाके बढ़ा दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चल रहा है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। विभिन्न स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा आजादी के जश्न में विघ्न डालने की खुफिया एजेंसियाें की रिपोर्ट के मद्देनजर सुरक्षा एजेेंसियां सतर्क हैं। पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड से लगी सीमाओं पर नाके बढ़ाते हुए रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गुरुग्राम, फरीदाबाद और महेंद्रगढ़ में बरती जा रही अतिरिक्त सावधानी, बार्डर पर नाके
पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने सभी रेंज महानिरीक्षकों और जिला पुलिस अधीक्षकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। विशेषकर बार्डर से लगते इलाकों में वाहनों की लगातार चेकिंग करने के निर्देश हैं। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में ज्यादा एहतियात बरती जा रही है, जहां मुख्य कार्यक्रम हैं। फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजारोहण करेंगे।
असामाजिक तत्वों द्वारा आजादी के जश्न में विघ्न डालने की रिपोर्ट, खुफिया एजेंसियां सतर्क
खालिस्तानी संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को झंडा नहीं फहराने देने की धमकी और कृषि कानूनों में सुधार के खिलाफ धरने-प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा कार्यक्रम में खलल डालने की आशंका के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेसिंया नजर रख रही हैं। इसी तरह गुरुग्राम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और महेंद्रगढ़ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ध्वजारोहण करेंगे। दोनों स्थानों पर कार्यक्रम में कोई खलल न पड़े, इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं।
बगैर मास्क के किसी को एंट्री नहीं
वहीं, कोरोना संक्रमण में गिरावट के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में एक हजार तक लोग जुट सकेंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का पालन जरूरी होगा। बगैर मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। ध्वजारोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रम होगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे। कोरोना से जंग में अहम योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को विशेष रूप से कार्यक्रम में बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।