Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालका-शिमला रेल मार्ग पर भारी भूस्खलन, 5 सितंबर तक सभी टॉय ट्रेन बंद

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:43 PM (IST)

    कालका-शिमला रेल मार्ग पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। रेलवे विभाग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 सितंबर तक सभी टॉय ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। पहले सोमवार के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया लेकिन बाद में इसे 5 सितंबर तक बढ़ा दिया गया।

    Hero Image
    5 सितंबर तक सभी टॉय ट्रेन बंद। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, कालका। हिमाचल सहित अन्य जगहों पर हो रही झमाझम बारिश अब विकराल रूप धारण करती जा रही है। सितंबर महीने में बारिश का यह रूप देख जहां लोग हैरान हैं, वहीं रेलवे विभाग की मुश्किलें भी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि कालका शिमला रेल मार्ग पर बारिश मानो आफत बनकर बरस रही है। ऐसे में आज पहले तो सभी ट्रेनों को सोमवार के लिए ही रद्द किया गया। लेकिन बाद में हालात को देखते हुए सभी टाय ट्रेन का संचालन 5 सितंबर तक के लिए बंद करने का रेलवे विभाग ने ऐलान किया है।

    जानकारी के अनुसार समय से पहले शुरू हुई बारिश इस बार रुकने का नाम तक नहीं ले रही है,बल्कि सितंबर महीने में ज्यादा विकराल रूप धारण कर रही है। भारी बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है,वहीं सडक़ मार्ग से लेकर रेल मार्ग तक प्रभावित हो रहा है।

    पिछले कुछ ही दिनों के अंतराल के बाद आज तडक़े कालका शिमला रेल मार्ग पर एक के बाद एक कई जगहों पर पहाड का मलबा गिर गया। मलबा गिरने की सूचना मिलते ही विभाग के कर्मचारियों में भी हलचल मच गई। इस बीच तडक़े चलाई जाने वाली पहली टाय ट्रेन शिमला के लिए रवाना कर दी गई थी,जिसे बीच रास्ते में रोकना पड़ा।

    इसके बाद विभाग के कर्मचारियों की एक टीम रेल मार्ग से मलबा हटाने के लिए भेजी गई। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया तो कई जगहों पर मलबा गिरने की सूचना भी मिलती रही। ऐसे में कर्मचारियों द्वारा रेल मार्ग को जल्द दुरूस्त करना आसान काम नहीं था,जिसको देखते हुए आज के लिए सभी टाय ट्रेन रद्द कर दी गई और यात्रियों को रिफंड किया गया।

    पांच तक टॉय ट्रेन बंद

    कालका शिमला रेल मार्ग पर मलबा हटाने के लिए देर शाम तक विभाग के कर्मचारी लगे रहे। लेकिन पहाड़ों से मलबा गिरने का सिलसिला भी लगातार जारी रहा। ऐसे में रात तक रेल मार्ग को दरुस्त नहीं किया जा सका।

    वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में हो रही जबरदस्त बारिश और ट्रैक पर भारी भूस्खलन को देखते हुए रेलवे विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा निर्णय लेते हुए पांच सितंबर तक सभी टाय ट्रेन का संचालन बंद रखने का ऐलान किया।

    comedy show banner