कल ढाई बजे होगी डेरा प्रमुख को सजा, सुनरिया जेल के बाहर पुख्ता सुरक्षा
साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद डेरा प्रमुख की सजा पर सुनवाई दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी। सुनरिया जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सोमवार को रोहतक से करीब दस किलोमीटर दूर सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण मामले में सजा सुनाई जाएगी। इस सजा पर सभी की निगाह टिकी हुई है। सुनवाई के दौरान किसी भी हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसके मद्देनजर हरियाणा सरकार ने कई अहम फैसले लिये हैं। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने इसकी जानकारी पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने मीडिया के लोगों को भी सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
डेरे में जा रही ब्रॉडबैंड और इंटरनेट की लीज लाइनें बंद
हरियाणा के गृह विभाग ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के परिसर में जा रही ब्रॉडबैंड और इंटरनेट की लीज लाइनों को बंद कर दिया है। 28 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दिए जाने वाले फैसले के मद्देनजर शांति भंग होने से रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। गृह सचिव रामनिवास ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आगजनी रोकने, निजी व सार्वजनिक संपत्ति को बचाने और अफवाहों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के परिसर में जा रही ब्रॉडबैंड और इंटरनेट की लीज लाइनों को बंद किया है। यह आदेश 29 अगस्त तक प्रभावी रहेंगे।
यह भी पढ़ें: डेराप्रमुख की सेवा में रहती थीं 200 साध्वियां, बाबा को चुनने में हुई बड़ी चूक
सुनरिया जेल के बाहर सुरक्षा पुख्ता, सेना स्टैंड बाई
डीजीपी ने बताया कि सुनरिया जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। पुलिस किसी भी तरह के हालातों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूरे जेल परिसर की सुरक्षा कड़ी करते हुए रोहतक में अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। सेना स्टैंड बाई पर रहेगी, जबकि पूरे जोन के अलावा प्रदेश के दूसरे स्थानों से बुलाए गए पुलिस अधिकारी और जवान भी मोर्चा संभाले रहेंगे। वहीं रोहतक के आईजी नवदीप विर्क ने भी किसी भी हालत में कानून व्यवस्था बहाल रखने के की बात कही है।
सुरक्षा बलों को एक्शन लेने की छूट
यौन शोषण में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकूला में हुई आगजनी से सबक लेते हुए रोहतक में पुलिस और सुरक्षा बलों को मौके पर ही तुरंत एक्शन लेने की छूट रहेगी। मोर्चा संभाले जवानों को संदिग्ध गतिविधि पर असामाजिक तत्वों को गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह से ही पूरा रोहतक और सिरसा सेना की निगरानी में रहेगा।
दोपहर ढ़ाई बजे से सुनवाई होगी शुरू
सोमवार दोपहर ढाई बजे रोहतक की सुनारिया जेल में डेरा मुखी राम रहीम को सीबीआइ जज जगदीप सिंह सजा सुनाएंगे। इसके लिए सीबीआइ कोर्ट को एक दिन के लिए सुनरिया जेल शिफ्ट किया गया। बता दें, कि 25 अगस्त को सीबीआइ की विशेष अदालत ने पंचकूला में डेरा प्रमुख को 15 साल पुराने मामले में दोषी करार दिया था।
यह भी पढ़ें: दामाद का आरोप, गुरमीत राम रहीम के दत्तक पुत्री से हैं अवैध संबंध
इंटरनेट और मोबाइल डाटा सेवा बंद
प्रदेश सरकार ने अगले 48 घंटे यानी दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं, मोबाइल डाटा सेवा, डोंगल के जरिये इंटरनेट सेवा और एसएमएस सेवाएं भी बंद कर दी हैैं। 29 अगस्त को सुबह 11.30 बजे इन सेवाओं को चालू किया जाएगा। इन सेवाओं पर 72 घंटे यानी तीन दिन के लिए पहले ही रोक लगा दी गई थी, जिसकी अवधि रविवार शाम पांच बजे खत्म हो चुकी है।
स्कूल और शिक्षण संस्थाएं बंद
हरियाणा के गृह सचिव रामनिवास और डीजीपी बीएस संधू ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश की जानकारी दी। पहले सिर्फ पांच जिलों सिरसा, पंचकूला, रोहतक, कैथल और अंबाला में शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय लिया गया, लेकिन देर शाम तक राज्य के सभी जिलों में सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए गए। शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सरकार ने सभी जिलों में शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश दिए हैं। रोहतक के डीसी अतुल कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को इन निर्देशों का दृढ़ता से पालन करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: सिरसा में डेरे के मुख्यालय की ब्रॉडबैंड और इंटरनेट की लीज लाइनें बंद
धारा 144 अगले आदेश तक जारी
अंबाला की डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए धारा 144 के आदेश 21 अगस्त से प्रभावी हैं, जो अगले आदेशों तक जारी रहेंगे। पंचकूला की डीसी गौरी पराशर जोशी और कैथल की डीसी सुनीता वर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ इंजीनियरिंग व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी सोमवार को बंद रहेंगे।
अबतक 38 की मौत
डीजीपी के मुताबिक डेरा मुखी को दोषी करार दिये जाने के बाद भड़की हिंसा में अबतक कुल 38 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 32 मौत पंचकूला और 6 मौत सिरसा में हुई। हिंसा को लेकर राज्य में पुलिस ने 52 केस दर्ज किये हैं, जबकि 926 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: रणजीत हत्याकांड में भी अभियुक्त है गुरमीत, 16 सितंबर को आ सकता है फैसला
यह है पूरा मामला
शुक्रवार को पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत में जज जगदीप सिंह ने डेरा प्रमुख राम रहीम को 15 साल पुराने साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया था। डेरा प्रमुख को वर्ष 2002 में लिखे गए एक गुमनाम पत्र के आधार हुई जांच में दोषी करार दिया गया। इसके बाद पंचकूला में डेरा प्रेमियों ने जमकर उपद्रव मचाया। फिलहाल हरियाणा और पंजाम में तनावपूर्ण हालात बरकरार है। सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को इस मामले में डेरा प्रमुख को सजा सुनाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।