पलवल जमीन अधिग्रहण मामले में चार्जशीट एचसीएस कंवर सिंह बहाल, कृषि विभाग में मिली पोस्टिंग
Palwal land acquisition case हरियाणा के पलवल जमीन अधिग्रहण मामले में चार्जशीट हुए एचसीएस अधिकारी कंवर सिंह को हरियाणा सरकार ने बहाल कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा कंवर सिंह को कृरूिा विभाग में पोस्टिंग दी गई है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। स्पेशल रेलवे प्रोजेक्ट वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के लिए जिला पलवल में जमीन अधिग्रहण मामले में अनियमितताओं के आरोपित एचसीएस अधिकारी कंवर सिंह को सरकार ने बहाल कर दिया है। कंवर सिंह 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी हैं। फरीदाबाद के मंडलायुक्त की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीन एचसीएस अधिकारियों और छह अन्य अफसरों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए थे।
हरियाणा सरकार ने दो आइएएस और छह एचसीएस अफसरों को किए तबादले
मंडलायुक्त की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद वित्तायुक्त एवं राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इन अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की थी। तब पलवल में तैनात रहे एचसीएस कंवर सिंह को चार्जशीट किया गया था और जितेंद्र कुमार और डा. नरेश पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई थी। प्रदेश सरकार ने अब कंवर सिंह को बहाल करने के बाद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में उप सचिव नियुक्त किया है।
गुरुग्राम के मंडलायुक्त राजीव रंजन अब रोहतक के मंडलायुक्त का काम भी देखेंगे
इसके अलावा हरियाणा सरकार ने बुधवार को दो आइएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गुरुग्राम के मंडलायुक्त राजीव रंजन को रोहतक के मंडलायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह पद पिछले कुछ दिनों से खाली चल रहा था। प्रदेश सरकार ने पंचकूला के डीसी महावीर कौशिक को श्रीमाता मनसा देवी श्राइम बोर्ड पंचकूला के मुख्य प्रशासक के साथ ही
कला एवं संस्कृति विभाग का निदेशक और विशेष सचिव बनाया है। पहले यह जिम्मेदारी आइएएस प्रतिमा चौधरी संभाल रही थी। एचसीएस अधिकारियों में नल्हड़ मेडिकल कालेज के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन सतेंद्र दूहन को हरियाणा इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्टरेशन (हिपा) गुरुग्राम का अतिरिक्त निदेशक प्रशासन नियुक्त किया गया है।
खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग के संयुक्त निदेशक गगनदीप सिंह को पंचकूला जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त आशुतोष राजन से कलेक्टर और खनन एवं भूगर्भ विभाग के संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उनके पास अब संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त का कार्यभार रहेगा। सोनीपत की सिटी मजिस्टरेट द्वविजा को पलवल की सिटी मजिस्टरेट बनाया गया है। इसके अलावा, हिपा के संयुक्त निदेशक अनमोल को सोनीपत का सिटी मजिस्टरेट नियुक्त किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।