Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमकने जा रहीं हरियाणा की पंचायतें, पूरे होंगे अधूरे काम; नायब सरकार ने जारी किया 405 करोड़ का फंड

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 03:17 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के लिए 405 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह राशि 5719 ग्राम पंचायतों 144 पंचायत समितियों और तीन जिला परिषदों के खातों में हस्तांतरित की। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनसुविधाएं बढ़ेंगी। सरकार ने पंचायतों को सशक्त बनाने और विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।

    Hero Image
    हरियाणा पंचायत विकास सरकार ने जारी किए 405 करोड़ रुपये। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंचायती राज संस्थाओं को राज्य वित्त आयोग की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को करीब 405 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जो 5719 ग्राम पंचायतों, 144 पंचायत समितियों और तीन जिला परिषदों के खातों में आएंगे। इससे ग्रामीण अंचल में अधूरे काम पूरे होंगे और जनसुविधाओं का विस्तार हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रांट जारी करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले चार वर्षों में पंचायती राज संस्थाओं को 3700 करोड़ रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए दी है। इनमें से 3300 करोड़ रुपये गांवों के बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं पर खर्च किए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि सरकार का दृष्टिकोण केवल धन आवंटन तक सीमित नहीं है, बल्कि 73वें संविधान संशोधन की भावना के अनुरूप पंचायतों को अधिक अधिकार, अधिक संसाधन और अधिक जिम्मेदारी सौंपना है।

    जब गांवों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संसाधन और अधिकार मिलते हैं तो वे स्थानीय जरूरतों और प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझकर विकास के फैसले ले सकते हैं।

    उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पंचायतें इस राशि का उपयोग पारदर्शी तरीके से करेंगी और जनता की भागीदारी से योजनाओं को धरातल पर उतारेंगी। स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने की क्षमता जितनी सशक्त होगी, विकास के परिणाम उतने ही व्यापक और प्रभावी होंगे।

    अमित शाह के कुरुक्षेत्र और रोहतक दौरे की तैयारियां पूरी

    मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान कुरुक्षेत्र और रोहतक में उनके कार्यक्रम होंगे। इनकी तैयारियां पूरी कर ली गई।

    सहकारी समितियों में जल्द बनेंगे नए सदस्य

    मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए बनाई गई सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण को लेकर योजनाएं बनाई गई हैं। कांग्रेस के समय में जिन सहकारी समितियों पर से किसानों का विश्वास उठ गया था, उसे दोबारा से बहाल करेंगे। जल्द ही नए मेंबर बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के साथ-साथ ऑनलाइन भी किया जाएगा ताकि किसानों को समय पर लाभ मिल सके।