हरियाणा को जल्द मिल जाएगा नया DGP, यूपीएससी ने 12 को बुलाई बैठक, 3 IPS का पैनल भेजेगा राज्य को
हरियाणा को जल्द ही नया डीजीपी मिल जाएगा। यूपीएससी ने इसके लिए 12 अगस्त को बैठक बुुुुलाई है। यूपीएससी IPS अफसरों का तीन सदस्यीय पैनल तैयार कर हरियाणा स ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा को 12 अगस्त के बाद और विधानसभा के मानसून सत्र से पहले किसी भी दिन नया DGP मिल जाएगा। DGP के लिए तीन IPS अधिकारियों का नाम फाइनल करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने 12 अगस्त को नई दिल्ली में बैठक बुलाई है। पैनल में शामिल किए जाने वाले तीन सीनियर IPS अधिकारियों के नाम फाइनल होते ही पैनल हरियाणा सरकार के पास भेज दिया जाएगा। प्रदेश सरकार को यह अधिकार होगा कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से भेजे जाने वाले पैनल में से किसी भी एक IPS अधिकारी को DGP बनाया जा सकता है।
हरियाणा के मौजूदा DGP मनोज यादव की इंटेलीजेंस ब्यूरो में वापसी होनी है। उन्हें इंटेलीजेंस से दो साल के लिए हरियाणा में भेजा गया था। उनका कार्यकाल काफी समय पहले पूरा हो चुका है। गृह मंत्री अनिल विज नहीं चाहते कि मनोज यादव DGP के पद पर कार्यरत रहें। उन्हें इस पद से हटाने के लिए गृह मंत्री ने सरकार को एक पत्र भी लिखा था। अनिल विज का मानना है कि मनोज यादव किसान संगठनों के आंदोलन के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था को ठीक ढंग से नहीं संभाल सके।
गृह मंत्री के इस रुख को देखते हुए मनोज यादव ने खुद ही ट्वीट कर केंद्र में वापस जाने की इच्छा जाहिर कर दी थी। नए DGP के आने तक मनोज यादव का कार्यकाल 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन तीन अगस्त तक भी जब मनोज यादव रिलीव नहीं हुए तो अनिल विज ने गृह सचिव को पत्र लिखकर उन्हें तुरंत प्रभाव से रिलीव करने की सिफारिश की। इससे पहले कि कोई विवाद बढ़े, संघ लोक सेवा आयोग ने हरियाणा के DGP के लिए तीन सदस्यीय पैनल तैयार करने को 12 अगस्त वीरवार को नई दिल्ली में शाम सवा पांच बजे बैठक बुला ली है।
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू है। पिछले बजट सत्र में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक मनोज यादव के DGP रहते ही हुई थी। इसके लिए यादव ने स्पीकर को जो तीन अलग-अलग रिपोर्ट भेजी, उससे स्पीकर संतुष्ट नहीं हैं। लिहाजा उन्होंने यह केस विधानसभा की विशेषाधिकार हनन कमेटी को भेज दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि संघ लोक सेवा आयोग से पैनल आने के तुरंत बाद प्रदेश सरकार किसी एक IPS अधिकारी के नाम पर मुहर लगा देगी। नया DGP बनने के लिए पीके अग्रवाल, शत्रुजीत कपूर, आरसी मिश्रा और मोहम्मद अकील में जबरदस्त दौड़ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।