Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने में जींद के युवा सबसे आगे, इस जिले में सबसे कम रही संख्या

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    हरियाणा में रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत युवाओं की संख्या जो बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हैं जुलाई में बढ़कर 185267 हो गई। जींद जिले में सबसे अधिक युवाओं को लाभ मिला। सरकार का दावा है कि वह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा पूरा कर रही है जिसके तहत 12वीं पास को 1200 स्नातक को 2000 और परास्नातक को 3500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं।

    Hero Image
    शिक्षित युवा मानदेय का लाभ लेने में जींद आगे। फाइल फोटो

    सत्येंद्र सिंह, नई दिल्ली/पंचकूला। हरियाणा में रोजगार कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन कराकर शिक्षित युवा मानदेय (बेरोजगार भत्ते) का लाभ लेने वाले युवाओं की संख्या जुलाई माह में बढ़ी है। इस वर्ष जून में जहां इनकी संख्या 5,291 थी, वहीं जुलाई में यह संख्या बढ़कर 1 लाख 85 हजार 267 पर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संख्या में बढ़ाेतरी नायब सरकार की ओर सक्षम युवा बेरोजगारी भत्ता योजना की जानकारी शहर से गांव-गांव तक पहुंचाने के कारण हुई है। जुलाई माह में सबसे अधिक योजना का लाभ जींद के युवाओं को हुआ।

    जींद जिले के 24,975 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की योजना का लाभ मिला है। हालांकि युवाओं को भत्ते से ज्यादा रोजगार की जरूरत होती है। फरीदाबाद में यह संख्या सबसे कम रही। इसके कम वाली लिस्ट में गुरुग्राम शामिल है। बेरोजगारी भत्ता हासिल करने वाले जिलों में जींद के बाद हिसार दूसरे नंबर पर है।

    यह आंकड़े प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगार भत्ता देने का दावा किया था। विपक्षी नेताओं खासकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों में यह कहना चालू कर रखा है कि बेरोजगार युवाओं को वोट के नाम पर भाजपा ने ठगा है।

    सत्ता में आने के बाद नायब सिंह सैनी की सरकार अपने वादे को भूल गई है और उन्हें न तो रोजगार और न ही भत्ता दिया जा रहा है। भाजपा सरकार के दावों को देखा जाए तो भत्ता देने का वादा पूरा किया जा रहा है।

    12वीं पास युवा को 1200 रुपये, स्नातक को 2000 तथा परास्नातक को 3500 रुपये प्रति माह भत्ता दिया जा रहा है। युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विपक्ष का मुंह बंद करने के लिए हमने विधानसभा सत्र में गिनती करा दी कि योजना का लाभ किस स्तर पर मिला है। पूरे प्रदेश में 65 रोजगार कार्यालय खुले हुए हैं, जहां पर युवा अपना नाम पंजीकरण करवा रहे हैं।

    दो माह में किस जिले के कितने युवाओं को मिला लाभ

    जिला - जून - जुलाई

    अंबाला- 162 -- 5427

    भिवानी -506 -- 17169

    जींद- 740 -- 24,975

    फरीदाबाद- 17- 452

    गुरुग्राम- 05 - 556

    नूंह- 34 -- 1831

    पलवल 146 - 1974

    रेवाड़ी -66 -- 1239

    महेन्द्रगढ़ - 731- 8326

    चरखी दादरी-138 -- 3468

    फतेहाबाद- 217 -- 11,492

    हिसार- 396 -- 21,644

    सोनीपत 220 -- 43698

    कुरुक्षेत्र - 135 -8850

    झज्जर -129 -- 4134

    कैथल-199 -- 16283

    करनाल-336 - 14,349

    पंचकूला- 156 -- 1033

    पानीपत- 243 -- 4359

    रोहतक- 191- 12,238

    यमुनानगर -138- 11,532

    सिरसा- 386 -- 9708

    टोटल - 5291 -- 1,85,267