Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में होगी नई पहल, ट्रैफिक चालान भरने नहीं जाना पड़ेगा कोर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगी मशीनें

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:50 PM (IST)

    हरियाणा पुलिस गुरुग्राम में ट्रैफिक चालान भरने के लिए एटीएम जैसी मशीनें लगाने की योजना बना रही है। यह सुविधा सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध होगी जिससे लोगों को कोर्ट या पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं होगी। गुरुग्राम में सफल होने के बाद इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा। इस पहल से ट्रैफिक नियम टूटने पर जुर्माना भरने के लिए अदालतों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी।

    Hero Image
    चालान भुगतान के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मशीनें लगाने का गुरुग्राम में चल रहा ट्रायल।

    सत्येंद्र सिंह, नई दिल्ली। ट्रैफिक नियम टूटने पर चालान का जुर्माना भरना हरियाणा में आसान होगा। कोर्ट या पुलिस कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए हरियाणा पुलिस एक नई पहल करने जा रही है। एटीएम की तरह शहरों के माॅल, बाजार, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चालान राशि जमा कराने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशीन में केवल गाड़ी नंबर डालना होगा, जिसके दर्ज होते ही चालान राशि समेत स्क्रीन पर पूरी डिटेल दिखने लगेगी। इसके बाद रकम डालने के लिए क्यूआरकोड स्कैन करना होगा। प्रक्रिया सफल होते ही आरटीए कार्यालय में दर्ज वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर रकम जमा होने की डिटेल आ जाएगी। यह नया प्रयोग गुरुग्राम से शुरू होगा। गुरुग्राम के सुशांत लोक स्थित ट्रैफिक टावर में ट्रायल चल रहा है।

    यह प्रकिया पूरी होते ही पहली मशीन गुरुग्राम के एंबियंस माॅल में लगेगी। इसके बाद अन्य जगहों पर भी मशीनें लगाई जानी हैं। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि गुरुग्राम में योजना सफल रही तो फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, हिसार, करनाल, सिरसा और कुरुक्षेत्र सहित अन्य शहरों में भी यह व्यवस्था पुलिस की ओर से लागू की जाएगी।