Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के 20 स्मारकों का सुधार करेगी सरकार, 95 करोड़ 17 लाख रुपये होंगे खर्च

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:05 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने राज्य के 20 प्रमुख स्मारकों के संरक्षण और सुधार के लिए 95 करोड़ 17 लाख रुपये आवंटित किए हैं। यह कार्य सेवा पखवाड़े के दौरान किया जाएगा जिसकी शुरुआत नारनौल से होगी। स्मारकों में चित्रकला प्रतियोगिताएं होंगी और पर्यटक परिसरों की विशेष सफाई की जाएगी। इस पहल से राज्य के ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    हरियाणा के 20 स्मारकों का सुधार करेगी सरकार (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा सरकार ने राज्य के 20 प्रमुख स्मारकों के संरक्षण और सुधार का निर्णय लिया है। दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इन स्मारकों का संरक्षण और रखरखाव होगा, जिस पर 95 करोड 17 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मारकों के संरक्षण की शुरूआत 18 सितंबर को हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बावडियों, मकबरों व महलों के शहर नारनौल से करेंगे। प्रदेश में पहली बार इतनी बडी राशि स्मारकों के संरक्षण, संवर्धन व सौंदर्यीकरण पर खर्च की जाने वाली है।

    विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के साथ मिलकर रविवार को चोर गुंबद, नारनौल से महेंद्रगढ जिले के नौ राज्य संरक्षित स्थलों व सात अन्य जिलों के 11 संरक्षित स्थलों के जीर्णोद्धार कार्य किए जाएंगे।

    इसी दिन प्रदेश के 75 स्मारकों पर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज के युवा जूनियर और सीनीयर श्रेणी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 33 स्मारकों व 42 टूरिस्ट परिसरों की विशेष सफाई का अभियान भी रविवार से शुरू होगा।

    पर्यटन मंत्री ने बताया कि नारनौल में शोभा सागर के जीर्णोद्धार पर सात करोड 43 लाख 53 हजार रुपये , मिर्जा अलीजान की बावली के जीर्णोद्धार पर पांच करोड 35 लाख 21 हजार रुपये , मुकुंदपुरा बावली के जीर्णोद्धार पर छह करोड 96 लाख 13 हजार रुपये।

     पीर तुर्कमान के जीर्णोद्धार पर तीन करोड 34 लाख 72 हजार रुपये , टिपोलिया गेट के जीर्णोद्धार पर तीन करोड 68 लाख 47 हजार रुपये , बीरबल का छत्ता के जीर्णोद्धार पर दो करोड 55 लाख 58 हजार, बावली पॉलिटेक्निक के जीर्णोद्धार पर सात करोड 54 लाख 63 हजार व महेंद्रगढ के किला इस्लामपुरा के जीर्णोद्धार पर आठ करोड 99 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। चोर गुंबद नारनौल के जीर्णोद्धार पर एक करोड 20 लाख 24 हजार रुपये खर्च होंगे।

    सात जिलों में 11 स्मारकों के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 48 करोड

    डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि कैथल के भाई की बावली के जीर्णोद्धार पर चार करोड 46 लाख 46 हजार, जींद के किला जफरगढ के जीर्णोद्धार पर पांच करोड 52 लाख 72 हजार रुपये व सफीदों किले के जीर्णोद्धार पर छह करोड 78 लाख 35 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

    भिवानी के लोहारू किले के जीर्णोद्धार पर पांच करोड 43 लाख छह हजार, गुरूग्राम के सोहना में लाल गुंबद के जीर्णोद्धार पर छह करोड 77 लाख 66 हजार रूपए व बादशाहपुर बावली के जीर्णोद्धार पर चार करोड 25 लाख 56 हजार रुपये खर्च किए जाने प्रस्तावित हैं।

    फरीदाबाद के रानी की छतरी के जीर्णोद्धार पर एक करोड 32 लाख 53 हजार रुपये , नूंह के देहरा मंदिर के जीर्णोद्धार पर पांच करोड 32 लाख 30 हजार रुपये व तावडू के गुंबद परिसर के जीर्णोद्धार पर एक करोड 50 लाख रुपये खर्च होंगे।

    फर्रूखनगर के शीशमहल के जीर्णोद्धार पर चार करोड 54 लाख 30 हजार, पलवल के मानपुर स्थित ऐतिहासिक केसुरिया खेडा के जीर्णोद्धार पर दो करोड 16 लाख 81 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।