हरियाणा में भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट, ऑफलाइन किए गए काम की होगी जांच
Haryana News हरियाणा में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोकनिर्माण विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। रोहतक में अनियमितताओं के आरोप में 42 अफसरों को चार्जशीट किया गया है। ऑनलाइन टेंडर की जगह ऑफलाइन कार्यों की जांच होगी। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोकनिर्माण विभाग में भ्रष्टाचार में शामिल पाए जाने पर ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। रोहतक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में अनियमितताओं के आरोप में चार्जशीट किए गए 42 अफसरों में अधीक्षक अभियंता से लेकर कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता और कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं।
ऑनलाइन टेंडर की जगह ऑफलाइन कराए गए सभी कार्यों की विभागीय जांच कराई जाएगी। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर जलभराव से निपटने के लिए अतिरिक्त पंपसेट लगाए गए हैं।
अधिकारियों से कहा गया है कि आमजन की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत 30 हजार 664 किलोमीटर सड़कें आती हैं।
15 जून तक का टारगेट लेकर सभी सड़कों के गड्ढे भरे गए हैं। इनमें 14 हजार किलोमीटर की सड़कें डीएलपी (दोष दायित्व अवधि) पीरियड के अंदर थी, जिनका पेचवर्क कराया गया है। जिस एजेंसी की लापरवाही सामने आई, उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए ब्लैकलिस्ट किया है।
कुछ सड़कें ज्यादा खराब थी, जिन पर पैचवर्क नहीं हो सकता था। ऐसे में उन्हें नया बनाने के लिए प्रक्रिया की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।