हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर की मची होड़, ज्यादा अंकों के लालच में पोर्टल पर गलत जानकारी दे रहे गुरुजी
हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर में देरी हो रही है क्योंकि कई शिक्षक एमआईएम पोर्टल पर गलत जानकारी दे रहे हैं। जीवनसाथी के पेशे से लेकर दुर्लभ बीमारियों तक शिक्षक अतिरिक्त अंकों का लाभ लेने के लिए गलत जानकारी दर्ज कर रहे हैं। अब शिक्षकों को 23 अप्रैल तक अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट करने का मौका दिया गया है जिसके बाद ट्रांसफर ड्राइव शुरू होगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव बार-बार टलती आ रही है। इसके लिए गुरुजी भी कम जिम्मेदार नहीं हैं।
स्थानांतरण के लिए मानव संसाधन सूचना प्रणाली (MIM) पर शिक्षकों का सटीक डेटा उपलब्ध होना जरूरी है, लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षक सही जानकारी नहीं दे रहे। किसी ने अपने जीवन साथी का पेशा गलत बताया है तो किसी ने दुर्लभ बीमारी की गलत जानकारी पोर्टल पर अपलोड की है ताकि स्थानांतरण में अतिरिक्त अंकों का लाभ लिया जा सके।
23 अप्रैल तक कर सकते हैं प्रोफाइल अपडेट
अब मई में शिक्षकों के ट्रांसफर का लक्ष्य रखा है। लिहाजा इससे पहले सभी शिक्षकों को 23 अप्रैल तक प्रोफाइल अपडेट करने का मौका दिया है। इसके बाद ट्रांसफर ड्राइव शुरू होगी। स्पष्ट किया गया है कि ट्रांसफर ड्राइव में योग्यता अंकों की गणना पूरी तरह से डाटाबेस में उपलब्ध जानकारी के आधार पर की जाएगी।
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने हाल ही में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें मई के प्रथम सप्ताह में ट्रांसफर ड्राइव शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। अप्रैल में पदोन्नत शिक्षकों को सेंटर दिए जाएंगे और मई के प्रथम सप्ताह में अलग-अलग चरणों में ट्रांसफर ड्राइव चले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।