सीईटी: कर्मचारी चयन आयोग जल्द खोलेगा करेक्शन पोर्टल, HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह का एलान
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने घोषणा की है कि ग्रुप-सी के पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद आयोग जल्द ही करेक्शन पोर्टल खोलेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी है ताकि पोर्टल खुलते ही उन्हें अपलोड किया जा सके और परिणाम जारी करने में देरी न हो।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन (एचएसएससी) चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा है कि आयोग द्वारा जल्द ही करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रुप-सी के पदों को भरने के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद अब आयोग जल्द करेक्शन पोर्टल खोलने जा रहा है।
हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और अभ्यर्थियों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज व सर्टिफिकेट पहले से तैयार रखने की सलाह दी ताकि पोर्टल खुलते ही उन्हें अपलोड कर परिणाम जारी करने की प्रक्रिया में देरी न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।