Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में खिलाड़ियों के लिए होने वाला सम्मान समारोह कैंसिल, 60% खिलाड़ियों ने नहीं किया था आवेदन

    हरियाणा में राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं का सम्मान समारोह कम पंजीकरण के कारण स्थगित हो गया है। अब यह कार्यक्रम अगले महीने रोहतक में होगा। खेल मंत्री ने सभी जिला खेल अधिकारियों को पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देंगे। हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में 153 पदक जीते थे।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 21 May 2025 05:49 PM (IST)
    Hero Image
    रोहतक में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह टला (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। रोहतक में बुधवार को राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों के सम्मान में होने वाला समारोह अचानक स्थगित करना पड़ा। प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह के लिए केवल 40 प्रतिशत खिलाड़ियों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है। 60 प्रतिशत खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से समारोह नहीं हो पाया। अब अगले महीने रोहतक में ही सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल मंत्री गौरव गौतम के निर्देशों के बाद मुख्यालय से सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर (खेल) व जिला खेल अधिकारियों को अपने जिलों के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाने को कहा गया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सम्मान समारोह की अलग से तारीख तय की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खिलाड़ियों को कैश अवार्ड से सम्मानित करेंगे। इस दौरान पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र भी दिए जाएंगे।

    उत्तराखंड में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के 689 खिलाड़ियों ने विभिन्न 33 खेलों में भाग लिया था। इन खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 153 मेडल हासिल किए। इनमें 48 स्वर्ण पदक, 47 रजत तथा 58 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रदेश सरकार की खेल नीति के तहत गोल्ड मेडल विजेता को सात लाख रुपये, रजत पदक विजेता को पांच लाख तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को चार लाख रुपये कैश अवार्ड मिलेगा। प्रतिभागी खिलाड़ियों को 50-50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। पिछले दिनों हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष कप्तान जसविंद्र ‘मीनू बेनीवाल’ तथा महासचिव और विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार इन खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरित कर चुके हैं। अभी तक कुश्ती, फेसिंग, फुटबाल, हैंडबॉल, शूटिंग, वालीबाल, साइक्लिंग, कलारीपयट्टू माडर्न पेंटाथलान, स्क्वाश और लान-टेनिस के खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिए गए हैं। अब रोहतक के सम्मान समारोह की नई तारीख तय होने के बाद ही खिलाड़ियों को कैश अवार्ड मिल सकेंगे।