हरियाणा के इन पांच जिलों में बिगड़ा लिंगानुपात, नोडल अधिकारी किए जाएंगे चार्जशीट, CMO से छिनी शक्तिय
हरियाणा के पांच जिलों - अंबाला भिवानी दादरी पलवल और सिरसा में लिंगानुपात में गिरावट आई है। स्वास्थ्य सचिव ने संबंधित सीएमओ से शक्तियां वापस ले ली हैं। अवैध गर्भपात रोकने के लिए विशेष दस्ते गठित किए जाएंगे और दोषियों के लाइसेंस रद्द होंगे। लिंग जांच की जानकारी देने वालों को एक लाख का इनाम मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा के पांच जिलों में पिछले साल के मुकाबले लिंगानुपात और बिगड़ गया है। अंबाला, भिवानी, दादरी, पलवल और सिरसा में पिछले साल के मुकाबले लड़कों से कम लड़कियां जन्मी हैं।
इस पर सख्ती दिखाते हुए स्वास्थ्य सचिव सुधीर राजपाल ने संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) से पीएनडीटी अधिनियम के तहत मिली सभी शक्तियां वापस लेते हुए पड़ोसी जिलों के सीएमओ को कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।
मंगलवार को राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने पांचों जिलों के नोडल अधिकारियों को चार्जशीट कर उनके स्थान पर नए अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। इन जिलों में अवैध गर्भपात को रोकने के लिए एचसीएस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में विशेष राज्य दस्ते (स्कवाड) गठित किए जाएंगे।
बैठक में बताया गया कि 15 जिलों में पिछले वर्ष की तुलना में लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इस वर्ष एक जनवरी से 28 जुलाई तक राज्य का लिंगानुपात सुधरकर 905 हो गया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 899 था।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अवैध गर्भपात के दोषी डाक्टरों के लाइसेंस रद कर ऐसे सभी केंद्रों और क्लीनिक को सील कर आयुष्मान भारत योजना की सूची से निकाल दिया जाए।
अन्य सरकारी सुविधाएं भी बंद की जाएंगी। गर्भ में लिंग जांच और अवैध गर्भपात में शामिल डॉक्टरों और झोलाछाप की जानकारी देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
प्रदेश में रिवर्स ट्रैकिंग शुरू की गई
प्रदेश में सभी मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) और 12 सप्ताह से अधिक के गर्भपात के मामलों में रिवर्स ट्रैकिंग लागू की गई है। विशेषकर जहां महिलाओं की पहले से ही एक या अधिक बेटियां हैं। पिछले सप्ताह रिवर्स ट्रैकिंग के संदिग्ध मामलों में 10 और एफआइआर दर्ज की गईं हैं।
स्वास्थ्य सचिव सुधीर राजपाल चंडीगढ़ में राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की बैठक लेते हुए। l डीपीआर
संपूर्णता अभियान में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन नीति आयोग द्वारा देश के सबसे पिछड़े जिलों और ब्लाक में छह प्रमुख संकेतकों के माध्यम से समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए ‘संपूर्णता अभियान’ में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन किया है।
छात्रों को उपलब्ध कराई गई पुस्तकें
इस उपलक्ष्य में पहली अगस्त को चंडीगढ़ में ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि होंगे। आकांक्षी जिला नूंह ने माध्यमिक विद्यालयों में बिजली की 100 प्रतिशत उपलब्धता और शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक माह के भीतर विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई हैं।
आकांक्षी खंडों में शामिल भिवानी जिले के बहल और लोहारू, चरखी दादरी के बाढड़ा, नूंह जिले का पुन्हाना, हथीन और नूंह तथा रेवाड़ी के नाहड़ ब्लाक ने शत प्रतिशत मृदा स्वास्थ्य कार्ड सृजित किए हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री संपूर्णता अभियान-2 का शुभारंभ करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।