हरियाणा में गर्मी की छुट्टियों का एलान, 30 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल; टाइमिंग में भी हो सकता है बदलाव
Haryana School Closed हरियाणा सरकार ने भीषण गर्मी के चलते राज्य के सभी स्कूलों में 1 जून से गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर लागू होगा जिसके तहत 30 जून तक अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग ने जिला अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों के समय में बदलाव पर भी विचार किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में एक जून से गर्मी की छुट्टियां करने का एलान किया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होगा आदेश
हरियाणा सरकार ने कहा है कि छुट्टियों के यह आदेश राज्य के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों पर लागू होंगे। इन आदेश के मुताबिक स्कूलों में एक जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। एक जुलाई को दोबारा पहले की भंति स्कूल खोले जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस संबंध में अपने अधीनस्थ सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को इस बारे में सूचित करें और आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराएं।
स्कूलों की टाइमिंग में भी हो सकता है बदलाव
यह भी चर्चा है कि गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक हो सकती है। हालांकि, अभी शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं।
समर वेकेशन 1 जून से 30 जून तक होते हैं, लेकिन इस अवधि में कई स्कूल हाबी क्लासेज लगाने के नाम पर स्कूल खोल लेते हैं। गर्मी ज्यादा होने की स्थिति में जिले के डीसी स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ाने पर फैसला लेते हैं। लेकिन इस बार सरकार ने अपने स्तर पर ही छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।