Haryana School Reopen: हरियाणा में कल से खुलेंगे स्कूल, AQI में सुधार के बाद शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
Haryana School Reopen हरियाणा में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद कल से सभी स्कूल फिर से खुल जाएंगे। सभी सरकारी और निजी स्कूलों (Haryana 12th Class School Reopen) में पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं लगेंगी। उपायुक्तों से छुट्टी का अधिकार वापस ले लिया गया है। वहीं हिंदी विषय के 703 पदोन्नत टीजीटी शिक्षकों को स्कूल अलॉट कर दिए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana School Reopen: हरियाणा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) में सुधार के कारण बुधवार से सभी स्कूल फिर खुल जाएंगे। सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पहली से बारहवीं तक ऑफलाइन कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनीत गर्ग ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही 16 नवंबर और 18 नवंबर को जारी उन आदेशों को भी वापस ले लिया गया है, जिसके तहत उपायुक्तों को स्थानीय स्तर पर वायु प्रदूषण को देखते हुए छुट्टी का अधिकार दिया गया था।
703 शिक्षकों को स्कूल अलॉट किए गए
वहीं, हिंदी विषय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के रूप में पदोन्नत 703 शिक्षकों को स्कूल अलॉट कर दिए गए हैं। शेष हरियाणा काडर के इन शिक्षकों को अस्थाई आधार पर स्कूल आवंटित किए गए हैं। सभी शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बंद किए स्कूल
हरियाणा (Haryana School Reopen) में 18 नवंबर को बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। उस दौरान सरकार ने 5वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश दिए थे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में जारी रहेंगे GRAP-4 के प्रतिबंध, स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार; SC ने दिए ये सुझाव
12वीं तक कक्षाएं बंद
इसके साथ ही उसी दिन कहा गया कि हरियाणा के जिन जिलों में वायु की गुणवत्ता (एक्यूआई) बेहद खराब है, वहां 12वीं तक कक्षाएं बंद होंगी।
मौसम सुधरने तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। संबंधित जिला उपायुक्त (डीसी) वायु की गुणवत्ता के अनुसार स्थानीय स्तर पर फैसला लेंगे।
दिल्ली में ग्रेप -4 लागू
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेप-4 लागू होने के बाद इस संबंध में जिला उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए गए थे।
आदेशों में निर्देशित किया गया था कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें। स्कूल बंद करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता का अलग-अलग आकलन करें। हालांकि, अब दिल्ली के स्कूल भी खुल सकते हैं। इस पर विचार जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।