अब सभी गांवों में जाएंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, अनिल विज ने कर दिया बड़ा एलान
हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी गांवों में रोडवेज बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। अब हर गांव में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे ग्रामीणों को यात्रा करने में आसानी होगी। महाप्रबंधकों को अपने जिलों में बस सेवा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

राज्य ब्यूरो, अंबाला। हरियाणा के सभी गांवों में अब रोडवेज बसों की सुविधा मिलेगी। परिवहन मंत्री अनिल विज के निर्देश पर महानिदेशक ने सभी महाप्रबंधकों को प्रत्येक गांव में ग्रामीणों को बस सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश के ऐसे सभी गांवों में हरियाणा रोडवेज की परिवहन सुविधा प्रारंभ की जाएगी, जहां अभी तक यह सुविधा नहीं थी।
इससे प्रत्येक गांव में सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। सभी महाप्रबंधकों को कहा गया है कि व्यवहार्यता के अनुसार अपने संबंधित जिलों के प्रत्येक गांव में बस सेवा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित की जाए ताकि प्रत्येक गांव के यात्रियों को हरियाणा रोडवेज की सुविधा मिल सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।