Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में 21 जुलाई को हुई ग्रुप 25 की परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, आपत्तियां और सुझाव मांगे

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:06 PM (IST)

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप 25 की लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी 25 सितंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने कृषि विकास अधिकारी भर्ती में आवेदन से चूके युवाओं को भी राहत दी है जिन्हें दस्तावेज जमा करने का अवसर दिया गया है। समय सीमा के बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    उत्तरकुंजी पर आपत्तियां और सुझाव 25 सितंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन दे सकते हैं।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएससी) ने 21 जुलाई को शाम की पाली में आयोजित ग्रुप संख्या 25 की लिखित परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी (आंसर-की) जारी कर दी है। विज्ञापन संख्या 08/2024 के तहत हुई इस लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर अपलोड की गई हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्तियां और सुझाव 25 सितंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपनी आपत्तियों के साथ-साथ ग्रुप संख्या/परीक्षा कोड, परीक्षा तिथि, सत्र, सेट, आपत्ति का प्रकार, प्रश्न संख्या और उत्तर का स्रोत, जिस पर आपत्ति उठाई गई है, उसका प्रमाण भी स्पष्ट रूप से लिखें। अन्यथा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित समयावधि के भीतर प्राप्त आपत्तियों पर आयोग द्वारा विचार किया जाएगा। इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा तथा तदनुसार प्रश्नपत्र का मूल्यांकन किया जाएगा।

    एचएसएससी चेयरमैन ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद आयोग द्वारा किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियां दर्ज करने के लिए कोई और समय-सीमा नहीं दी जाएगी। किसी भी प्रकार की मैन्युअल आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। केवल आनलाइन आपत्तियों पर ही विचार किया जाएगा।

    कृषि विकास अधिकारी की भर्ती में आवेदन से चूके युवाओं को मौका

    कृषि विकास अधिकारी (प्रशासनिक संवर्ग) ग्रुप-बी के 785 पदों के लिए विज्ञापित भर्ती में आवेदन से चूके युवाओं को हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) ने राहत दी है, जिन्हाेंने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में केस किया हुआ है। इनकी उम्मीदवारी पर वर्तमान रिट याचिका के परिणाम के अधीन अनंतिम रूप से विचार किया जाएगा।

    कुछ याचिकाकर्ताओं ने आयोग कार्यालय में अपना ऑफलाइन आवेदन जमा कर दिया है। आयोग ने मामले पर पुनर्विचार करते हुए निर्णय लिया है कि सभी याचिकाकर्ताओं को विज्ञापन में वांछित सभी सहायक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित प्रति जमा करने का अवसर दिया जाएगा।

    याचिकाकर्ता अपने आनलाइन या आफलाइन आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित प्रति सहायक दस्तावेजों के साथ आयोग कार्यालय में Srl-hpsc @ hrv.gov.in पर ई-मेल के माध्यम से 25 सितंबर की शाम पांच बजे तक जमा करा सकते हैं। इस संबंध में आयोग द्वारा किसी भी अन्य अभ्यावेदन या पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। जिन याचिकाकर्ताओं ने पहले ही शुल्क के साथ अपना ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा कर दिया है, उन्हें अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र ई-मेल के माध्यम से भेजने की आवश्यकता नहीं है।