Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कौन सी जादुई छड़ी है जिससे गरीबों को अमीर बना दिया', दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार के लिए क्यों कही ये बात?

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:01 PM (IST)

    हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार पर बीपीएल कार्ड को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कार्ड बनाए गए और बाद में लोगों को श्रेणी से हटा दिया गया। चौटाला ने तेल की कीमतों में वृद्धि को लेकर भी सरकार की आलोचना की और अपराध बढ़ने पर चिंता जताई। उन्होंने जेजेपी के समर्थन में वृद्धि का दावा किया।

    Hero Image
    दुष्यंत चौटाला और सीएम नायब सैनी की फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में बीपीएल कार्ड बनाना भाजपा का चुनावी एजेंडा था। चुनाव से पहले भाजपा ने वोट लेने के लिए एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों के नये बीपीएल कार्ड बनाए और वोट लेने के बाद अब इन परिवारों को बीपीएल श्रेणी से हटा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास ऐसी कौन सी जादू की छड़ी है, जिससे आठ महीने में ही भाजपा ने बीपीएल में शामिल छह लाख 36 हजार गरीब परिवारों को अमीर बना दिया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार प्रदेश के लोगों के साथ धोखा कर रही है और सरकार से हर वर्ग दुखी है।

    हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमत में भी वृद्धि कर गरीब परिवारों को महंगाई का बड़ा झटका दिया है, क्योंकि 40 रुपये में मिलने वाला दो लीटर तेल अब 100 रुपये में मिलेगा।

    पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में गरीबी दूर करने की बजाय गरीब परिवारों को परेशान करने में लगी हुई है। शासन-प्रशासन पर सरकार की कोई पकड़ नहीं है, इसलिए आज कर्मचारी सड़कों पर हैं। हर रोज अपराध की बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित हो रही हैं और आम नागरिक भय के साये में जीने को मजबूर हैं।

    दुष्यंत ने कहा कि बदमाशों को कोई डर नहीं होने के कारण दूध, दही खाने वाला शांतिप्रिय प्रदेश आज क्राइम स्टेट बन गया है। उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से दिन-प्रतिदिन जेजेपी का ग्राफ बढ़ रहा है। जहां पुराने साथी वापस जेजेपी ज्वाइन कर रहे हैं, वहीं नये लोग भी जेजेपी से जुड़ रहे है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला ने प्रेस वार्ता कर सीएम सैनी से मांगा इस्तीफा, फिर विधानसभा स्पीकर ने समझाया गणित