Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हरियाणा में सभी जिलों में पुलिस शिकायत प्राधिकरण बनाने की तैयारी, जल्द होगी महिला सदस्यों की नियुक्ति

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    हरियाणा में राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण अब जिलों में भी स्थापित होगा। राज्य प्राधिकरण में जल्द ही एक महिला सदस्य की नियुक्ति होगी। सेवानिवृत्त आईपीएस डॉ. आरसी मिश्रा चेयरपर्सन और आईएएस ललित सिवाच सदस्य बनाए गए हैं। जिला स्तर पर इंस्पेक्टर रैंक के खिलाफ शिकायत की जा सकेगी जिसके अध्यक्ष सेवानिवृत्त जिला जज होंगे। प्राधिकरण के पास 500 से अधिक शिकायतें लंबित हैं।

    Hero Image
    अब सभी जिलों में पुलिस शिकायत प्राधिकरण बनाने की तैयारी (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा में राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण गठित किए जाने के बाद अब सभी जिलों में पुलिस शिकायत प्राधिकरण बनाने की तैयारी है। साथ ही राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण में जल्द ही महिला सदस्य की नियुक्ति कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1989 बैच के सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी डॉ. आरसी मिश्रा को हाल ही में राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का चेयरपर्सन और 2014 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी ललित सिवाच को सदस्य बनाया गया है।

    अब करीब 11 वर्षों के बाद जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण के गठन पर काम शुरू हो गया है। इससे आमजन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत कर सकेंगे।

    जिला स्तरीय पुलिस कंप्लेंट अथारिटी का चेयरमैन सेवानिवृत्त जिला जज हो सकता है। सदस्यों के तौर पर सेवानिवृत्त आइएएस और आइपीएस अधिकारी नियुक्त किए जा सकते हैं।

    राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के पास 500 से अधिक शिकायतें लंबित हैं, जिन पर सुनवाई होनी है। इसके अलावा प्राधिकरण ने 70 मामलों में इंस्पेक्टर और उससे नीचे रैंक के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सुनवाई के बाद गृह विभाग को कार्रवाई के लिए लिख दिया है।

    साथ ही राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण में महिला सदस्य की नियुक्ति के लिए सरकार की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।