Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: साइबर फ्रॉड करने वाले 70 हजार मोबाइल फोन किए ब्लॉक, गूगल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी हरियाणा पुलिस

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 09:00 PM (IST)

    Cyber Fraud in Haryana हरियाणा में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने वित्त वर्ष समाप्त होने पर बैठक की। उन्होंने बताया कि बीते 11 महीने के भीतर साइबर फ्रॉड में संलिप्त 70 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं जिन मामलों की शिकायत छह घंटे के भीतर मिल गई। उनकी धनराशि को तुरंत फ्रीज कर दिया गया।

    Hero Image
    साइबर फ्रॉड करने वाले 70 हजार मोबाइल फोन किए ब्लॉक (सांकेतिक)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में पिछले 11 महीने के भीतर साइबर फ्रॉड में संलिप्त 70 हजार से अधिक मोबाइल फोन नंबरों को ब्लॉक करवाया गया है। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में मोबाइल फोन नंबरों की जांच की जा रही है। पुलिस को साइबर फ्रॉड से जुड़े जिन मामलों की शिकायत छह घंटे के भीतर मिल गई, उनमें 60 प्रतिशत तक धनराशि तुरंत फ्रीज करवा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने रविवार को पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि देश भर में 60 हॉट स्पॉट क्षेत्रों की पहचान साइबर अपराध के लिए की गई है। इन हॉट स्पॉट क्षेत्रों में साइबर अपराध में शामिल नंबरों का डाटा तैयार किया गया है और संबंधित कंपनियों के साथ उन्हें ब्लॉक करने के लिए बैठक की जा रही हैं।

    60 फीसदी राशि को किया फ्रीज

    बैठक में एसपी साइबर क्राइम अमित दहिया ने बताया कि फरवरी में पुलिस उन मामलों में साइबर धोखाधड़ी की गई 60 प्रतिशत राशि को फ्रीज करने में सफल रही, जहां शिकायतें घटना के छह घंटे के भीतर दर्ज कराई गई थी। वहीं, छह घंटे के बाद प्राप्त होने वाली शिकायतों में से केवल 19 प्रतिशत राशि को ही फ्रीज किया जा सका। इस प्रकार फरवरी माह में हरियाणा में प्राप्त होने वाली कुल शिकायतों का 27.60 प्रतिशत पैसा होल्ड किया गया। फरवरी माह में 15 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि को साइबर फ्राड से बचाया गया।

    ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले की चारों विधानसभा में बनेंगे पिंक, ग्रीन, युवा और पीडब्ल्यूडी बूथ; इसके पीछे ये है कारण

    बैठक में बताया गया कि हरियाणा पुलिस ने फरवरी महीने में ही हरियाणा में शुरुआती छह घंटे के भीतर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई करते हुए 6.67 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का फ्राड होने से बचाया गया।

    गूगल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी हरियाणा पुलिस

    बैठक में गूगल पर उपलब्ध फर्जी हेल्पलाइन नंबरों के जरिए धोखाधड़ी से निपटने के लिए एक प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के प्रयासों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। साइबर अपराधियों द्वारा गूगल खोज इंजन का दुरुपयोग करने पर चिंता व्यक्त करते हुए कपूर ने कहा कि जल्द ही गूगल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य गूगल प्लेटफार्म पर साइबर अपराधी गतिविधियों को रोकने के लिए रणनीति तैयार करना है।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: इस बार खास होगा लोकसभा चुनाव, आयोग ने लांच किए छह मोबाइल ऐप; मिलेंगी ये सुविधाएं