Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के लोगों ने CET को बना दिया पर्व, सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न होने से CM नायब खुश; आयोजकों की ठोंकी पीठ

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 11:44 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम के रूप में काम किया जिससे परीक्षा का आयोजन उत्सव जैसा माहौल बन गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम की सराहना की जिससे देश को प्रेरणा मिलती है।

    Hero Image
    हरियाणा में सीईटी के सफल आयोजन से सीएम नायब खुश। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तृतीय श्रेणी की नौकरियों के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के सफलतापूर्वक संपन्न होने से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि सीईटी को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए हरियाणा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम के रूप में कार्य किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के लोगों ने सीईटी की परीक्षा के आयोजन को पर्व का रूप दे दिया। मुख्यमंत्री ने पंचकूला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रतिभाओं (ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने समाज और देश के लिए अच्छा काम किया है) और संस्कृति के संबंध में देशवासियों को अवगत करवाते हैं।

    इससे देश को प्रेरणा मिलती है। सीईटी के आयोजन के संबंध में कहा कि सरकार ने ऐसी व्यवस्थाएं की जिससे अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नहीं आई और वे खुशनुमा माहौल में परीक्षा दे पाए। चाहे प्रशासनिक अधिकारी हों, पुलिस या रोडवेज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हों, सभी ने टीम के रूप में काम किया। अभ्यर्थियों के अभिभावकों और अन्य लोगों ने भी कई स्थानों पर छबीलें लगाईं।

    इस बार सीईटी को प्रदेश के लोगों ने पर्व बना दिया। सीएम ने कहा कि परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत और परेशानी न आए, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। यातायात से लेकर हर तरह की व्यवस्थाएं सरकार ने परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई हैं।

    बिना दबाव और खुशनुमा माहौल में हमारे युवाओं ने सीईटी की परीक्षा दी है। पुलिस, रोडवेज, प्रशासन के कर्मचारियों और अधिकारियों ने तन्मयता और निष्ठा से कार्य किया है जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। सीईटी की परीक्षा को सफलतापूर्व संपन्न कराने के लिए हमारी टीम ने मिशन मोड पर काम कार्य किया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी कार्य हो उसमें चैलेंज होता है, लेकिन जब उस कार्य को टीम रूप में किया जाता है तो चैलेंज आराम से पूरा हो जाता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे भी मौजूद रहे।