Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Panchayat Election: महिलाओं व SC के लिए पद आरक्षित, अब पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के लिए ड्रा

    By JagranEdited By: Kamlesh Bhatt
    Updated: Fri, 23 Sep 2022 04:07 PM (IST)

    Haryana Panchayat Election पंचायत चुनाव के लिए हरियाणा के सभी जिलों में जिला परिषद ब्लाक समितियों और पंचायतों में पिछड़ा वर्ग-ए को आरक्षण के लिए ड्रा का दौर शुरू हो गया है। एससी वर्ग व महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें फाइनल हो गई हैं।

    Hero Image
    Haryana Panchayat Election: हरियाणा पंचायत चुनाव के लिए पद आरक्षित।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायती राज चुनावों से पहले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग-ए और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों के चयन की प्रक्रिया जोर पकड़ गई है। जिला परिषदों, ब्लाक समितियों और ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें फाइनल हो गई हैं, जबकि सभी जिलों में वार्डों और पंचायतों में पिछड़ा वर्ग-ए को आरक्षण के लिए ड्रा का दौर शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी विवाद से बचने के लिए क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों की मौजूदगी में ड्रा निकाले जाएंगे। विभिन्न जिलों में उपायुक्तों ने ड्रा का शेड्यूल जारी कर दिया है। 29 सितंबर तक ड्रा का काम पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद आरक्षित पंचायतों और वार्डों की सूची प्रदेश सरकार राज्य चुनाव आयोग को सौंप देगी।

    हालांकि राजनीतिक गलियारों में अनुसूचित जाति वर्ग और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के लिए अलग-अलग मानकों पर विवाद भी शुरू हो गया है। अनुसूचित जाति को आरक्षण देने के लिए वर्ष 2011 की जनगणना को आधार बनाया गया है तो बीसी-ए को आरक्षण पिछले दिनों तैयार किए गए परिवार पहचान पत्र के डाटा के आधार पर दिया गया है।

    32 पंचायत समितियों में अनुसूचित जाति के प्रधान

    प्रदेश की कुल 136 पंचायत समितियों में से 32 में अनुसूचित जाति के प्रधान होंगे। इनमें रानिया, अंबाला-एक, ऐलनाबाद, साढ़ोरा (पार्ट), छछरौली, शहजादपुर, नारायणगढ़, भूना, नारनौंद, अग्रोहा, करनाल, बल्लभगढ़, नाथूसरी चौपटा, इंद्री, कैथल, कुंजपुरा, अलेवा, कलायत, सफीदों, बबैन, पिल्लूखेड़ा, भट्टूकलां, मुरथल, चरखी दादरी, सोनीपत, आदमपुर, खोल (रेवाड़ी), बादली, गन्नौर, समालखा, तिगांव और साल्हावास शामिल हैं।

    इन पंचायत समितियों में से अग्रोहा, अंबाला-एक, बादली, भट्टूकलां, चरखी दादरी, ऐलनाबाद, इंद्री, कलायत, खोल (रेवाड़ी), मुरथल, नारनौंद, पिल्लूखेड़ा, साढौरा (पार्ट), साल्हावास, हांसी-2, हथीन, शहजादपुर और तिगांव पंचायत समिति का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए हैं।

    पांच जिला परिषदों में प्रधानी अनुसूचित जाति को

    कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और महेंद्रगढ़ जिला परिषद का प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। इसमें भी कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम जिला परिषद में प्रधानी अनुसूचित जाति की महिला को मिलेगी। अन्य 17 जिला परिषदों के प्रधान पद में से भिवानी, फतेहाबाद , जींद, करनाल, पलवल, पानीपत, रोहतक और सोनीपत जिला परिषद के प्रधान पद महिलाओं के लिए हैं, जबकि अंबाला, चरखी दादरी, हिसार, कैथल, नूह, पंचकूला, रेवाड़ी, सिरसा और यमुनानगर महिला से अन्य वर्ग के लिए हैं।

    इन पंचायत समितियों के अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित

    असंध, बाढ़डा, बहादुरगढ़, बड़ागुधा, बरवाला, बौंद, बवानी खेड़ा, बेरी, बिलासपुर, डबवाली, ढांड, फरीदाबाद, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, घरौंडा (पार्ट), गुहला, हांसी-एक, होडल, इस्माइलाबाद, जगाधरी, जाटूसाना, झोझू, जुलाना, कलानौर, कथूरा, लाडवा, लोहारू, मतलौडा, महेंद्रगढ़, मोरनी, मुंडलाना, नागपुर, नांगल चौधरी, पंचकूला, नरवाना, निसिंग, नूंह, पलवल, प्रतापनगर, पेहवा, पिंजौर, पृथला, पूंडरी, राई, राजौंद, रेवाड़ी, साहा, सनौली खुर्द, सतनाली, सिंहमा, सीवन, सोहना, थानेसर, तोशाम और उझाना।